scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

रिसेप्शन में भी अनुष्का ने फॉलो किया दीपिका का लुक, देखें सबूत

रिसेप्शन में भी अनुष्का ने फॉलो किया दीपिका का लुक, देखें सबूत
  • 1/7
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी और रिसेप्शन दोनों के खूब चर्चे हुए. विरूष्का के कपड़ों पर भी सोशल मीडिया पर बहुत बात हो रही है. लोगों को दोनों का ट्रेडिशनल लुक बहुत पसंद आ रहा है. उनके रिसेप्शन की तस्वीरें तो इंटरनेट पर वायरल हो ही रही हैं, साथ ही यह खबर भी वायरल हो रही है कि अनुष्का ने शादी और रिसेप्शन दोनों में दीपिका पादुकोण के लुक को कॉपी किया है.
रिसेप्शन में भी अनुष्का ने फॉलो किया दीपिका का लुक, देखें सबूत
  • 2/7
नुष्का ने शादी में जो झुमके पहने थे, वो दीपिका एक इवेंट में पहन चुकी हैं.

रिसेप्शन में भी अनुष्का ने फॉलो किया दीपिका का लुक, देखें सबूत
  • 3/7
सिर्फ झुमका ही नहीं, अनुष्का की रिसेप्शन की साड़ी भी दीपिका की कॉपी है. दरअसल, अनुष्का ने दिल्ली रिसेप्शन में जो लाल बनारसी साड़ी पहनी थी, वैसी ही साड़ी दीपिका, हेमा मालिनी के बुक लॉन्च पर पहन चुकी हैं
Advertisement
रिसेप्शन में भी अनुष्का ने फॉलो किया दीपिका का लुक, देखें सबूत
  • 4/7
अनुष्का का रिसेप्शन का लुक भी दीपिका से मिलता-जुलता है. अनुष्का रिसेप्शन में जिस तरह की साड़ी और ज्वैलरी में नजर आईं, वैसी ही ज्वैलरी और साड़ी में दीपिका ने फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के लिए फोटोशूट करवाया था.


रिसेप्शन में भी अनुष्का ने फॉलो किया दीपिका का लुक, देखें सबूत
  • 5/7
आपको बता दें कि अनुष्का और विराट की शादी और रिसेप्शन के कपड़े और ज्वैलरी सब्यसाची मुखर्जी ने ही डिजाइन किए हैं और इसीलिए अनुष्का और दीपिका का लुक मैच भी हो रहा है.
रिसेप्शन में भी अनुष्का ने फॉलो किया दीपिका का लुक, देखें सबूत
  • 6/7
अनुष्का का लुक इस पार्टी में देखने लायक था क्योंकि वो ऊपर से नीचे ते पूरी तरह से भारतीय दुल्हन कर छवि में दिख रही थीं.
रिसेप्शन में भी अनुष्का ने फॉलो किया दीपिका का लुक, देखें सबूत
  • 7/7
शादी के बाद आमतौर पर भारत में लाल रंग को नई दुल्हन के श्रृंगार में खास अहमियत दी जाती है. अनुष्का ने पूरी तरह से इस परंपरा का पालन करते हुए लाल बनारसी साड़ी पहनी हुई थी. पूरी मांग भर के उन्होंने लाल सिंदूर लगाया हुआ था जो उनके चेहरे की चमक को और भी बढ़ा रहा था.
Advertisement
Advertisement