क्रिकेटर विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी की खबर को आज तक तब से फॉलो कर रहा है जब से कप्तान कोहली ने टीम इंडिया से लंबी छुट्टी ली थी. आजतक इटली में टस्कनी के उस दुर्गम वेडिंग वैन्यू तक भी पहुंचा जहां आम मीडिया जर्नलिस्ट का पहुंचना लगभग नामुमकिन माना जाता है.
सोमवार को विराट ने आधिकारिक रूप से अनुष्का के साथ अपनी शादी की घोषणा की. आजतक शादी की इनसाइड तस्वीरें दिखा रहा है. हम बता रहे हैं शादी में विराट और अनुष्का ने किस तरह की ड्रेस पहनी थी और उसे किसने बनाया था?
शादी सोमवार को हिंदू रीति-रिवाज से हुई. वरमाला की रस्म के दौरान की जो तस्वीरें सामने आई हैं उसमें विराट ने कलगी वाली पगड़ी और स्टाइलिश शेरवानी पहनी है. जबकि अनुष्का एम्ब्रोइडेड ट्रेडिशनल लहंगा, इंडियन जूलरी और लाइट मेकअप में नजर आ रही हैं.
अनुष्का मॉडर्न दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. माथापट्टी उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा है. उन्होंने लाल रंग का चूड़ा भी पहना हुआ है. उनका लहंगा डिजाइनर है. इसमें जरी का काफी काम साफ़ देखा जा सकता है.
अनुष्का-विराट की ये ड्रेस फेमस डिजाइनर सब्यसाची ने तैयार की है. रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दिनों ड्रेस के सिलसिले में सब्यसाची ने इस कपल से मुलाकात की थी.