विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी के बाद अनुष्का का परिवार 13 दिसंबर की रात को मुंबई लौट आया. अनुष्का की मम्मी, पापा और भाई को एयरपोर्ट पर देखा गया.
हालांकि अनुष्का और विराट कहीं नजर नहीं आए. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन दोनों को भी बुधवार की रात को ही मुंबई लौटना था, लेकिन एयरपोर्ट पर दोनों दिखाई नहीं दिए.
खबरों के मुताबिक, दोनों नहीं चाहते कि एयरपोर्ट पर मीडिया की भीड़ लगे. इसलिए उनके आने के समय का खुलासा नहीं किया गया है. (अनुष्का के भाई करणेश)
कहा जा रहा था कि दोनों पहले अनुष्का के पेरेंट्स के घर अंधेरी के ब्रदीनाथ अपार्टमेंट में जाएंगे और उसके बाद अपने वर्ली के नए घर में जाएंगे.
दिल्ली में 21 दिसंबर को हो रहे रिसेप्शन से पहले उनके कुछ रीति-रिवाज भी पूरे करने हैं.
विराट-अनुष्का ने 11 दिसंबर को इटली में शादी की. शादी समारोह की रस्में 9
दिसंबर से शुरू हो गईं थी. पारंपरिक तरीके से हल्दी, मेहंदी और संगीत
सेरेमनी भी हुई.
शादी में परिवार, कुछ रिश्तेदार और बेहद करीबी लोग ही थे. करीब 44-50 मेहमानों को न्योता भेजा गया था.
विराट और अनुष्का की शादी की दो रिसेप्शन पार्टियां रखी गईं हैं. पहली
रिसेप्शन पार्टी का आयोजन 21 दिसंबर को दिल्ली में होगा और दूसरी पार्टी
का आयोजन 26 दिसंबर को मुंबई में होगा. दिल्ली में रिश्तेदारों के लिए तो
मुंबई में सेलिब्रिटीज के लिए फंक्शन होंगे.
इस सीक्रेट वेडिंग का खुलासा होने के बाद सोशल मीडिया पर न्यूली मैरिड कपल
को बधाइयां देने वालों का ताता लग गया. इसमें कई बॉलीवुड सलेब्स भी शामिल
थे. अब शादी की भागमभाग से फ्री होने के बाद अनुष्का शर्मा-विराट कोहली ने
बधाइयों का जवाब देना शुरू किया है.
खबोरं के मुताबिक, विराट और अनुष्का शादी के बाद रोम में हनीमून मना रहे थे. रिसेप्शन के बाद दोनों साउथ अफ्रीका जाएंगे, जहां विराट क्रिकेट मैच की प्रैक्टिस करेंगे. न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद अनुष्का अपनी दो फिल्मों वरुण धवन के साथ 'सुई धागा' और शाहरुख खान के साथ फिल्म पर ध्यान देंगी.
Pictures: Yogen Shah