ये दोनों की सगाई की तस्वीर है. सगाई कब हुई इसका तो पता नहीं, लेकिन सारी तस्वीरें शादी के बाद ही सामने आई हैं.
सगाई में अनुष्का मैरून साड़ी और विराट ब्लू सूट में नजर आए.
मेहंदी की रस्म की जो फोटो नजर आ रही है
उसमें विराट ने सफेद रंग का डिजाइनर कुर्ता और उसके ऊपर लाल रंग की नेहरू
जैकेट पहन रखा था. अनुष्का ने फ्लावर टॉप पहना हुआ था. फोटो में दोनों के
चेहरे पर शादी की खुशी साफ़ देखी जा सकती है.
वरमाला के दौरान वह शरारत भी देखने को मिली जो आम भारतीय शादियों में की
जाती है. दूल्हा बने विराट को उनके रिश्तेदारों ने ऊपर उठा लिया और अनुष्का
को शादी का जयमाल डालने में परेशानी हुई.
इंडियन अंदाज में शादी
की खुशियों को सेलिब्रेट करने के लिए इटली में भी शहनाई और भांगड़ा पार्टी
का ख़ास इंतजाम किया गया था. सोमवार को शादी के लिए एक कंटेनर फूल मंगाए गए
थे.
शादी के बाद विराट और अनुष्का दोनों ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह गुड न्यूज शेयर की.
शादी एक प्राइवेट अफेयर था, जिसमें परिवार के सदस्य और चुनिंदा करीबी लोग
ही शामिल हुए. अनुष्का शर्मा के पारिवारिक गुरु अनंत महाराज और विराट कोहली
के कोच राजकुमार शर्मा के नाम का खुलासा हुआ है.
रिपोर्ट्स की मानें तो
विराट के बचपन के कुछ चुनिंदा दोस्त भी शादी में शामिल हैं. हालांकि इसकी
डिटेल सामने नहीं आई है.
21 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन का आयोजन
किया जाएगा, जबकि 26 दिसंबर को मुंबई में विराट-अनुष्का की तरफ से शादी का
रिसेप्शन पार्टी होगी.
सोशल मीडिया पर दोनों को लगातार बधाइयां मिल रही हैं.
अनुष्का, विराट के साथ साउथ अफ्रीका जाएंगी, जहां विराट आने वाली सीरीज की प्रैक्टिस करेंगे. न्यू ईयर मनाने के बाद अनुष्का अपनी आने वाली फिल्म सुई धागा पर फोकस करेंगी.
सुई धागा में अनुष्का के साथ वरुण धवन हैं.