scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

अगले 2 साल विराट-अनुष्का के लिए अहम, मतभेद की आशंका?

अगले 2 साल विराट-अनुष्का के लिए अहम, मतभेद की आशंका?
  • 1/7
क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी हो चुकी है. कुछ रिपोटर्स में 12 दिसंबर को शादी की बात की जा रही थी. इस बीच फिल्म मैगजीन फिल्मफेयर ने दोनो की शादी की खबर को कन्फर्म किया है. जल्द ही कपल द्वारा इस शादी की ऑफिशि‍यल अनाउंसमेंट करने की भी खबरें आ रही हैं.  उनकी शादी से फैंस तो हैरान हैं ही, साथ ही ज्योतिषों ने भी भविष्यवाणी करनी शुरू कर दी है.
अगले 2 साल विराट-अनुष्का के लिए अहम, मतभेद की आशंका?
  • 2/7
ज्योतिषों की माने तो शादी से विराट और अनुष्का की जिंदगी में और खुशहाली आएगी. हालांकि उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि अगर दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को सुंतलित नहीं रखेंगे तो उनमें मतभेद हो सकते हैं.
अगले 2 साल विराट-अनुष्का के लिए अहम, मतभेद की आशंका?
  • 3/7
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योतिष मालव भट्ट ने कहा है कि दोनों के बीच भावनात्मक मतभेद की आशंका है, जिससे मानसिक अशांति रहेगी. आने वाले दो साल बहुत महत्वपूर्ण होंगे.
Advertisement
अगले 2 साल विराट-अनुष्का के लिए अहम, मतभेद की आशंका?
  • 4/7
दोनों की शादी की ऑफिशियल कंफर्मेशन तो अभी तक नहीं आई है, लेकिन सारे संकेत तो यही बता रहे हैं कि दोनों 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे.
अगले 2 साल विराट-अनुष्का के लिए अहम, मतभेद की आशंका?
  • 5/7
8 दिसंबर को अनुष्का अपने परिवार के साथ इटली रवाना हुई थीं. उन्होंने मुंबई एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ी थी. वहीं, विराट ने दिल्ली एयरपोर्ट से इटली के लिए फ्लाइट पकड़ी थी.
अगले 2 साल विराट-अनुष्का के लिए अहम, मतभेद की आशंका?
  • 6/7
इटली में उनकी शादी के वेव्यू से शहनाई की आवाजा सुनाई दे रही है.
अगले 2 साल विराट-अनुष्का के लिए अहम, मतभेद की आशंका?
  • 7/7
शादी में दोनों के करीबी दोस्त और परिवार वाले ही शामिल होंगे. 21 दिसंबर को दोनों मुंबई में रिसेप्शन रखेंगे.
Advertisement
Advertisement