विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की इटली में शादी करने के बाद अब फिनलैंड में अपना हनीमून एंजॉय कर रहे हैं. दोनों वहां बर्फीली पहाडि़यों के बीच क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
विराट और अनुष्का की शादी के बाद ही कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन्हें इनके फैन्स ने शेयर किया है. इनमें वे अपने करीबियों के साथ नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों में ये सेलेब्रिटी कपल बेहद आकर्षक नजर आ रहा रहा है.
विराट अनुष्का की सीक्रेट वेडिंग को लेकर इस कपल की वेडिंग प्लानर ने अपने इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं.
11 दिसंबर को इटली में शादी के बंधन में बंधे विराट अनुष्का की वेडिंग प्लानर देविका नारायण ने BBC को दिए गए इंटरव्यू में इस शादी को लेकर कई बातें शेयर की हैं. देविका ने सबसे पहले बताया कि उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज इस शादी की तैयारी को सीक्रेट रखना था.
देविका ने इंटरव्यू में कहा, 'ये इतना मुश्किल था मुझे याद है जब हम शादी की प्लानिंग बना रहे थे और हमें पता था कि कौन शादी कर रहा है लेकिन हम उसका नाम नहीं ले रहे थे. जब मैं उन्हें पहली बार मिली तो मैं अनुष्का को भी अनुष्का नहीं बल्कि दुल्हन कहकर बुला रही थी. मुझे इस तरह बात करते देख अनुष्का ने कहा भी कि तुम्हें क्या हो गया है? फिर मैंने उन्हें बताया कि शादी को सीक्रेट रखा जा सके इसलिए हम सब ने आप लोगों का नाम नहीं लेने की कंडिशन लगाई है.'