आखिरकार क्रिकेटर विराट कोहली ने एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के लिए अपने प्यार का इजहार पब्लिक में कर ही दिया. वेलेनेंटाइंस डे पर अपनी लेडी लव अनुष्का के साथ तस्वीर पोस्ट कर विराट ने अपने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी. जानते हैं कैसे शुरू हुई इनकी लव-स्टोरी...
इनके प्यार की शुरुआत 2013 में एक कमर्शियल की शूटिंग के दौरान हुई. जल्द ही इनका रिश्ता मीडिया में चर्चा का विषय बन गया.
जनवरी 2014 में विराट साउथ अफ्रीका के टूर के बाद जब मुंबई लौटे तो होटल जाने के बजाय अनुष्का की भेजी हुई कार में बैठकर अनुष्का के अपार्टमेंट चले गए.
2014 में उन्हें एक फुटबॉल मैच साथ देखते देखा गया था. उसी साल नवंबर में श्री लंका के खिलाफ मैच खेलते हुए शतक बनाने के बाद विराट ने स्टैंड में बैठी अनुष्का को फलाइंग किस दिया था.
नवंबर 2014 में ही एक इवेंट में विराट ने कहा था कि मीडिया हमारे रिश्ते के बारे में क्यों पूछती है, मुझे नहीं पता. हमें जो साथ देखते हैं उन्हें समझ जाना चाहिए कि हम साथ हैं.
एनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में अनुष्का ने भी विराट संग अपने रिश्ते को स्वीकारा था. उन्होंने कहा, 'हम कुछ छुपा नहीं रहे हैं. हम दो नॉर्मल लोग हैं. मैं नहीं चाहती कि हमारा रिश्ता एंटरटेंमेंट का टॉपिक बने.'
जुलाई 2015 में Vogue Beauty Awards में दोनों पहली बार हाथ में हाथ डाले रेड कॉर्पेट पर नजर आए.
हालांकि कुछ समय बाद ही उनके रिश्ते में कड़वाहट की खबरें आने लगी. कहा जाने लगा कि विराट शादी करना चाहते थे लेकिन अनुष्का इसके लिए तैयार नहीं थीं.
दोनों के ब्रेकअप के बाद विराट के खराब परफॉर्मेंस पर पब्लिक द्वारा अनुष्का को ट्रोल करने पर विराट लोगों पर खूब भड़के. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अनुष्का से हमेशा मुझे सकारात्मकता ही मिली है. उनका यह ट्वीट 2016 का गोल्डन ट्वीट बन गया.
2016 के नवंबर में विराट के बर्थडे पर अनुष्का, विराट से मिलने राजकोट पहुंची. दोनों को हाथों में हाथ डाले देखा गया. इस तस्वीर ने यह बता दिया कि दोनों एक बार फिर साथ हैं. दिसंबर में उन्होंने एक साथ क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी भी अटेंड की.
इस साल न्यू ईयर पर विराट, अनुष्का के परिवार के साथ उत्तराखंड में छुट्टियां मना रहे थे. उस समय दोनों की सगाई की खबरें उड़ने लगी. हालांकि बाद में विराट ने साफ कर दिया कि उन्होंने अभी सगाई नहीं की है.