विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के मुंबई रिसेप्शन में कई बड़े सितारों ने शिरकत की. लेकिन एक शख्स की मौजूदगी चर्चा में रही. अनुष्का-विराट के साथ इनकी तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है. ये शख्स है गयान सेनानायके. जोकि श्रीलंकन क्रिकेट टीम के प्रशंसक हैं और इन दिनों श्रीलंकाई टीम के साथ इंडिया आए हुए हैं. वे भारतीय क्रिकेटर विराट के जबरा फैन भी हैं.
गयान सेनानायके श्रीलंका की टीम का सपोर्ट करते हैं और अक्सर स्टेडियम में दिखते हैं. अपने इस फैन को विराट कोहली ने रिसेप्शन का न्यौता दिया था.
मुंबई की रिसेप्शन पार्टी से विराट और अनुष्का की ये क्लोज पिक्चर सभी का दिल जीत रही है.
स्मोकी ग्रे कलर के लहंगे में पोज देती हुईं अनुष्का शर्मा. हाथों में चूड़ा उनके पारंपरिक लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा था.
जन्मों-जन्मांतर के लिए एक हुए विरूष्का रिसेप्शन में पोज देते हुए, दोनों परफेक्ट कपल लग रहे थे.