scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

विवेक के लिए आफत बना ऐश्वर्या-एग्जिट पोल पर बना मीम

विवेक के लिए आफत बना ऐश्वर्या-एग्जिट पोल पर बना मीम
  • 1/8
एक मुहावरा है, "निकले थे हरिभजन को ओटन लगे कपास." सोमवार को विवेक ओबेरॉय के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. एग्जिट पोल में नरेंद्र मोदी सरकार की जबरदस्त वापसी को लेकर चर्चा थी. कई लोग सोशल मीडिया में पक्ष विपक्ष में अपनी राय भी रख रहे थे, ह्यूमर शेयर कर रहे थे. विवेक ओबेरॉय ने भी एग्जिट पोल के बहाने ऐसा ही कुछ करने की कोशिश की. हालांकि उनकी कोशिश एक फोटो की वजह से विवादों में आ गई. विवेक ओबेरॉय पहले तो ह्यूमर के नाम पर बचने की कोशिश कर रहे थे. बाद में जब लगा कि मामला संगीन हो रहा है, एक्टर ने माफी मांग ली.

दरअसल, ऐश्वर्या राय की सलमान खान, अभिषेक बच्चन और आराध्या संग फोटो से बना एक कोलाज मीम शेयर कर विवेक ट्रोलिंग का शिकार हो रहे हैं. इस मीम में विवेक ओबेरॉय की भी फोटो थी. बॉलीवुड की तमाम हस्तियां और दूसरे यूजर विवेक ओबरॉय को इस हरकत के लिए लताड़ रही हैं. विवेक ओबेरॉय की क्लास लगाते हुए सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हैं. विवेक के मजाक उड़ाने वाले इन मीम्स पर नजर डालते हैं.

ऊपर की तस्वीर में अमिताभ बच्चन का विवेक ओबेरॉय का ट्वीट देखने के बाद रिएक्शन बताया गया है. फोटो में बिग बी हाथ उठाए खड़े हैं, कैप्शन में लिखा है- "ऐसा खींच के लाफा दूंगा."
विवेक के लिए आफत बना ऐश्वर्या-एग्जिट पोल पर बना मीम
  • 2/8
सोशल मीडिया पर ये मीम खूब वायरल हो रहा  है. तस्वीर में विवेक को पकड़ने के लिए एक बुलेट पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और सलमान खान निकल पड़े हैं. सलमान ने रिवॉल्वर और अभिषेक ने बम पकड़ा हुआ है. ये गैंग ऑफ वासेपुर का एक सीन है. इसे एडिट कर सलमान अमिताभ और अभिषेक की फोटो लगा दी गई है.  
विवेक के लिए आफत बना ऐश्वर्या-एग्जिट पोल पर बना मीम
  • 3/8
एक पुलिस अफसर के विवेक ओबेरॉय का विवादित मीम देखने के बाद का रिएक्शन- "दंगे करवाएंगे क्या आप?"
Advertisement
विवेक के लिए आफत बना ऐश्वर्या-एग्जिट पोल पर बना मीम
  • 4/8
फोटो में दिखाया गया है कि अपने लेटेस्ट ट्वीट के बाद विवेक ओबेरॉय ने क्या कर लिया है. उन्होंने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है.
विवेक के लिए आफत बना ऐश्वर्या-एग्जिट पोल पर बना मीम
  • 5/8
एक ट्विटर यूजर ने लिखा- "विवेक ओबेरॉय के सामने KRK अच्छा लगने लगा है. विवेक ने शर्मनाक ट्वीट किया है. हम अभिषेक बच्चन के फैंस चाहते हैं कि विवेक को जेल में डाल दिया जाए."
विवेक के लिए आफत बना ऐश्वर्या-एग्जिट पोल पर बना मीम
  • 6/8

इस फोटो में तीन तस्वीरों का कोलाज है. पहले में कैप्शन में लिखा है, सलमान खान दिख रहा है? जवाब में विवेक ने कहा- हां! ले लिया पंगा. तीसरी फोटो के कैप्शन में लिखा है- नहीं लेना था. करियर खत्म.

विवेक के लिए आफत बना ऐश्वर्या-एग्जिट पोल पर बना मीम
  • 7/8
विवादित मीम पर हंगामा होने के बाद विवेक ओबेरॉय ने 24 घंटे के अंदर माफी भी मांग ली है. साथ ही विवेक ने ट्वीट भी डिलीट कर दिया है.
विवेक के लिए आफत बना ऐश्वर्या-एग्जिट पोल पर बना मीम
  • 8/8
विवेक ने लिखा- "कई बार जो फनी और किसी को चोट नहीं पहुंचाने वाला लगता है, हो सकता है वैसा दूसरे को नहीं लगे. मैंने 10 साल तक करीब दो हजार लड़कियों के बेहतर भव‍िष्य के लिए काम किया है. मैं किसी मह‍िला को अपमान‍ित करने के बारे में सोच भी नहीं सकता हूं. मेरे मीम से अगर किसी महिला की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगता हूं. ट्वीट ड‍िलीटेड."

PHOTOS: TWITTER
Advertisement
Advertisement