मुंबई में जहां मूसलाधार बारिश से त्राहि-त्राहि मची हुई है, लोग घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. वहीं ऐसे मौसम में भी विवेक ओबेराय की गणपति बप्पा के प्रति आस्था में कोई कमी नहीं दिखी. बारिश के बावजूद विवेक गणपति विसर्जन के लिए निकले.
मुंबई के लोगों का भारी बारिश की वजह से जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. सड़कों पर लंबा जाम, टूटे हुए पेड़, गाड़ियां तैरती हुईं...ये सब आजकल मुंबई का नजारा है. लेकिन विवेक ने इन मुश्किलों के बारे में ना सोचते हुए अपनी भक्ति पर विश्वास बनाए रखा.
विवेक के साथ उनके पिता सुरेश ओबेराय भी विघ्नहर्ता बप्पा को विदाई देते हुए दिखे.
देखिए किस तरह से बारिश में भीगते हुए विवेक गणपति को विदा करने जा रहे हैं.
विवेक के चेहरे की मुस्कान बताती है कि बप्पा के विराजने के बाद किस तरह से उनकी जिंदगी खुशियों से भर गई. विवेक अपने जीवन में सुख और समृद्धि का आना गणेश भगवान की कृपा मानते हैं.