बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर जोड़ी साजिद-वाजिद में से वाजिद खान ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. वे किडनी की बीमारी और कोरोना से जूझ रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर के चलते हुई. वाजिद के जाने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है. हम आपको बता रहे हैं वाजिद खान के बारे में कुछ अनजानी बातें-
वाजिद ने अपने भाई साजिद खान के साथ मिलकर साल 1998 में सलमान खान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में अपना पहला म्यूजिक बनाया था. वाजिद शुरुआत से ही अपने भाई के साथ जोड़ी के रूप काम करते रहे, जिसकी वजह से दोनों को साजिद-वाजिद के नाम से पहचाना गया.
इसके बाद उन्होंने सोनू निगम की एल्बम दीवाना के लिए म्यूजिक बनाया. इस एल्बम के गाने दीवाना तेरा, अब मुझे रात दिन और इस कदर प्यार है, म्यूजिक लवर्स के बीच बेहद फेमस हुए थे. साजिद शादीशुदा थे और उनकी पत्नी यासमीन खान से उन्हें एक बेटा और बेटी हैं.
साजिद और वाजिद ने मिलकर सलमान खान की लगभग कई फिल्मों के लिए म्यूजिक बनाया है. इसमें प्यार किया तो डरना क्या के अलावा हैलो ब्रदर, चोरी चोरी, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, वांटेड, दबंग 1,2 और 3, एक था टाइगर जैसी फिल्में शामिल हैं. एक गायक के रूप में वाजिद खान ने 2008 में फिल्म पार्टनर और एक था टाइगर के लिए गाया भी था.
इतना ही नहीं सलमान खान के लेटेस्ट गानों प्यार करोना और भाई भाई को भी वाजिद और उनके भाई साजिद ने कंपोज किया था. सलमान खान की जिंदगी में वाजिद और उनके भाई साजिद की अलग अहमियत है. लॉकडाउन में भी वाजिद खान एक्टिव होकर काम कर रहे थे. सलमान खान के गानों के अलावा उन्होंने सिंगर जावेद अली संग अपनी नई एल्बम निकाली थी.
सलमान खान की फिल्मों में म्यूजिक कंपोज करने के अलावा वाजिद खान ने बतौर सिंगर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते, कपिल शर्मा की किस किस को प्यार करूं, ग्रैंड मस्ती, हाउसफुल 2, चश्मे बद्दूर, सैफ अली खान की बुलेट राजा संग अन्य फिल्मों में गाने गाए थे. साजिद-वाजिद की जोड़ी ने बॉलीवुड में पिछले 20 सालों में ढेरों फिल्मों में म्यूजिक दिया है.
म्यूजिक कम्पोजिंग की साथ-साथ वाजिद और साजिद टीवी के सिंगिंग रिएलिटी शोज के जज भी रहे. उन्होंने सा रे गा मा पा सुपरस्टार्स और सा रे गा मा पा 2012 में बतौर मेंटर और जज काम किया था.
साजिद-वाजिद ने बिग बॉस 4 और बिग बॉस 6 के टाइटल ट्रैक को भी कंपोज किया. साथ ही IPL 4 के थीम सॉन्ग धूम धूम धूम धड़ाक को भी इस जोड़ी ने कंपोज किया था और इसे गाया वाजिद खान ने था. वाजिद ने अपने भाई साजिद संग मिलकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम बड़े-छोटे सिंगर्स के साथ काम किया था.
बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार, वाजिद खान किडनी की बीमारी से पीड़ित थे और 43 वर्षीय वाजिद खान को मुंबई के चेंबुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ महीने पहले ही उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था. लेकिन उनकी तबीयत ठीक नहीं थी. कुछ दिन पहले ही जांच में उन्हें कोरोना संक्रमित भी पाया गया था.
वाजिद पिछले तीन दिनों से वेंटीलेटर पर थे और रविवार, 31 मई की शाम को तमाम
कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए. किडनी की समस्या के कारण
उनका इम्युनिटी लेवल बहुत कम हो गया था. इसकी वजह से कोरोना और मल्टीप्ल
ऑर्गन फेलियर ने उनकी जान ले ली.