मशहूर संगीतकार वाजिद खान के निधन से बॉलीवुड को एक और झटका लगा है. 43 साल की उम्र में वाजिद की मौत पर सभी सेलेब्स शोक जता रहे हैं. वाजिद खान ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए हैं. एक्टर सलमान खान के लिए उन्होंने कई गाने कंपोज किए और गाए भी हैं. साजिद-वाजिद ने कई फिल्मों में साथ काम किया. उनकी जोड़ी हिट रही.
वाजिद ने साजिद संग मिलकर सलमान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में अपना पहला गाना दिया था. इसमें उन्होंने 'तेरी जवानी' गाने को कंपोज किया था. यह फिल्म 1998 में आई थी. इसके बाद सलमान खान के साथ उन्होंने कई फिल्मों में काम किया.
सलमान खान के साथ वाजिद ने अपना अगला म्यूजिक फिल्म हैलो ब्रदर में दिया. इसमें हटा सावन की घटा, एरिया का हीरो हूं, हैलो ब्रदर टाइटल सॉन्ग, चुपके से गाने बनाए. हटा सावन की घटा गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था.
साजिद-वाजिद ने सलमान की कई और भी फिल्मों में शानदार गाने दिए. इनमें तुमको ना भूल पाएंगे, तेरे नाम, गर्व, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, हैलो, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, वान्टेड, मैं और मिसेज खन्ना, वीर, दबंग, नो प्रॉब्लम, एक था टाइगर शामिल है. उन्होंने बिग बॉस 4 और बिग बॉस 6 के टाइटल ट्रैक भी कंपोज किए.
जहां वाजिद ने अपने भाई साजिद के साथ कई हिट गाने कंपोज किए थे, वहीं उन्होंने कई हिट गानों को अपनी आवाज भी दी थी. सलमान की फिल्मों की बात करें तो दबंग 2 में वाजिद ने पांडे जी सीटी बजाए, फेविकॉल से और एक था टाइगर फिल्म में माशाल्लाह, दबंग फिल्म में हमका पीनी है, हुड़ हुड़ दबंग, पार्टनर फिल्म में डू यू वॉन ए पार्टनर, सोनी दे नखरे गाने गाए थे.
वाजिद ने सलमान खान के साथ अपना आखिरी गाना हाल ही में दिया था. ईद के मौके पर रिलीज सलमान के वीडियो सॉन्ग 'भाई-भाई' को साजिद-वाजिद ने कंपोज किया था.
वाजिद संग सलमान की अच्छी बॉन्डिंग थी. साजिद-वाजिद सलमान की फेवरेट म्यूजिक कंपोजर जोड़ी थी. रिपोर्ट के अनुसार, वाजिद खान को किडनी की बीमारी थी. कुछ महीनों पहले उनकी किडनी ट्रांसप्लांट की गई थी. इसके बाद पिछले दिनों वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे.
रविवार शाम को उनकी हालत बिगड़ गई और तमाम कोशिशों के बाद भी डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए क्योंकि किडनी की समस्या के कारण उनका इम्युनिटी लेवल बहुत कम हो गया था.