पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन वार्डरोब मॉलफंक्शन कैमरे में कैद हुआ. सुष 'आई एम शी' इवेंट में हिस्सा ले रहीं थी, जिस दौरान ये घटना हुई.
इवेंट में पत्रकारों से बात कर रहीं सुष इस बात से पूरी बेखबर थीं. लेकिन वहां मौजूद फोटोग्राफर इस मौके को भुनाने से नहीं चूके.
'आई एम शी' इवेंट के दौरान सुष्मिता सेन को होश नहीं रहा कि वह बैठी हैं लेकिन उनका अंडरगार्मेंट दिख रहा है.
यह इवेंट मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल टाइटल जीत कर आईं हिमांगिनी सिंह यदू के सम्मान में सुष ने आयोजित किया था.
हिमांगिनी के साथ सुष ने कई पोज़ दिए, लेकिन इस पोज़ से सुष बेखबर रहीं.
सुष्मिता सेन 1994 में मिस यूनीवर्स चुनी गई थीं.
वार्डरोब मॉलफंक्शन होना आम बात हो चुकी है, लेकिन सेलिब्रिटी होने के नाते सुष्मिता का वार्डरोब मॉलफंक्शन चर्चा का विषय बन गया.
हिंमांगिनी के मिस एशिया पैसिफिक बनने से सुष्मिता सेन काफी खुश हुईं, उन्होंने हिंमांगिनी की मां को इस बात के लिए फोन करके बधाई भी दी थी.
12 साल से किसी भारतीय महिला ने मिस एशिया पैसफिक का क्राउन हासिल नहीं किया था. दीया मिर्जा ने 2000 में मिस एशिया पेसिफिक का खिताब जीता था. हिमांगिनी की इस उपलब्धि पर सुष का खुश होना को लाज़मी था.
लेकिन इस वार्डरोब मॉलफंक्शन से सुष की उत्साह को कुछ कम जरूर कर दिया होगा.
सुष्मिता को हिमांगिनी ने 'आई एम शी' के लिए धन्यवाद कहा.
'आई एम शी' की फाउंडर सुष्मिता सेन हैं और जब से यह संगठन शुरू हुआ है यह पहला मौका है कि किसी कैंडीडेट ने इंटरनेशनल टाइटल जीता है.
सुष्मिता ने इस अवसर पर हिमांगिनी को बधाई दी और कहा कि वे बहुत खुश हैं कि भारत का नाम उन्होंने रोशन किया.
सुष्मिता सेन की कंपनी 'आइ एम शी' ने हिमांगिनी को 2010 में नेशनल ब्यूटी के रुप में चुना था.