scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

इन सितारों को साल 2014 में कपड़ों ने दिया 'धोखा'

इन सितारों को साल 2014 में कपड़ों ने दिया 'धोखा'
  • 1/11
किम कार्दर्शियां एक जानदार ड्रेस पहनकर एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए निकली लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही ड्रेस के खुल जाने की वजह से उन्हें शर्म का सामना करना पड़ा.
इन सितारों को साल 2014 में कपड़ों ने दिया 'धोखा'
  • 2/11
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के मौके पर हॉलीवुड एक्ट्रेस रॉबिन राइट को हाउस ऑफ कार्डस सीरियल के लिए पुरस्कार मिला. फंक्शन के दौरान रॉबिन के शरीर के वो अंग दिखे, जिसके दिखने के बाद वो सुर्खियों में आ गईं.
इन सितारों को साल 2014 में कपड़ों ने दिया 'धोखा'
  • 3/11
निकी मिनाज लाइव टेलीविजन शो के दौरान वॉर्डरोब मालफंक्शन की शिकार हुईं.
Advertisement
इन सितारों को साल 2014 में कपड़ों ने दिया 'धोखा'
  • 4/11
निकी मिनाज की ड्रेस खुल जाने की वजह से उनकी लाइव परफॉर्मेंस प्रभावित हुई. इसके साथ ही वो खुद भी घटना की वजह से काफी परेशान दिखीं.
इन सितारों को साल 2014 में कपड़ों ने दिया 'धोखा'
  • 5/11
केल्विन क्लीन का एड करने वाले मार्क वॉलबर्ग समंदर किनारे अपनी अंडरवियर ऊपर करते नजर आते हैं. यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी.
इन सितारों को साल 2014 में कपड़ों ने दिया 'धोखा'
  • 6/11
ली मिशेल फॉक्स की पार्टी के दौरान अपनी ड्रेस खुल जाने की वजह से वॉर्डरोब मालफंक्शन की शिकार हुईं.
इन सितारों को साल 2014 में कपड़ों ने दिया 'धोखा'
  • 7/11
हॉलीवुड की खूबसूरत हिरोइन क्रिस्टीन स्टीवर्ट एक अवॉर्ड समारोह में जब स्टेज पर पहुंची, तो उनके शरीर के खास अंग साफ दिखने लगे.
इन सितारों को साल 2014 में कपड़ों ने दिया 'धोखा'
  • 8/11
बेओंस नोएल्स जब लाइव परफॉर्मेंस कर रही थीं तब उनकी ड्रेस हवा में उड़ जाती है और ऑडिएंस में बैठे लोगों को उनकी ब्रा दिख जाती है.
इन सितारों को साल 2014 में कपड़ों ने दिया 'धोखा'
  • 9/11
डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडलटन को साल 2014 में तेज हवाओं के चलते कूल्हों की तस्वीर सार्वजनिक होने की जिल्लत झेलनी पड़ी.
Advertisement
इन सितारों को साल 2014 में कपड़ों ने दिया 'धोखा'
  • 10/11
59वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जैकलीन फर्नांडिस की ड्रेस पीछे से खुल जाती है. हालांकि उस वक्त सोनम कपूर उनके साथ होती हैं तो वो फौरन ड्रेस ठीक कर देती हैं.
इन सितारों को साल 2014 में कपड़ों ने दिया 'धोखा'
  • 11/11
साल 2014 में मनोरंजन जगत के कुछ सितारे वॉर्डरोब मालफंक्शन के शिकार हुए. इन हादसों के बाद ये सितारे जाने-अनजाने सुर्खियों में आ गए. आगे देखिए कौन-कौन से सितारे साल 2014 में हुए वॉर्डरोब मालफंक्शन के शिकार.

प्रियंका चोपड़ा: मुंबई में 'आई कैन मेक यू लव मी' गाने के लॉन्च के वक्त प्रियंका चोपड़ा के अंत:वस्त्र दिखाई दिए.

Advertisement
Advertisement