बॉलीवुड के जाने माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य का नाम सुनते ही उनकी गोल मटोल शरीर की तस्वीरें आंखों के सामने आ जाती हैं. लेकिन हाल में उनकी लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर आप भी चौंक जाएंगे. जी हां, गणेश भी अब फैट से फिट बन चुके हैं.
उन्होंने 85 किलो वजन कम किया है और उनका वेट लॉस सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
गेणश ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि पिछले 1.5 साल की मेहनत के बाद उन्हें ये बॉडी शेप मिल पाया है.
गणेश ने कहा कि मैंने फिल्म 'हे ब्रो' के लिए 30 से 40
किग्रा वजन बढ़ा लिया था और उनका वजन 200 किग्रा के करीब पहुंच गया था. अब
उसी वज़न को कम कर रहा हूं.
गणेश ने अपनी फिटनेस जर्नी की फोटोज खुद इंस्टाग्राम पर शेयर करी हैं जिन्हें उनके फैंस खूब वासरल कर रहे हैं.
अपने वेट लॉस से खुश कोरियोग्राफर ने कहा कि मुझे फर्क पता चलना शुरू हो गया है.
गणेश ने ओमकारा, बॉडीगार्ड, सिंघम, रंग दे बसंती और गोलमाल जैसी और भी कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए कोरियोग्राफ किया है.
गणेश की इंस्टाग्राम की फोटोज देखकर साफ पता चल रहा है कि वह जिम में खूब पसीना बहा रहे हैं.
गणेश की खास बात ये है कि वह अक्सर अपने गानों में खुद भी नजर आते हैं.
फिल्म ABCD में गणेश आचार्य एक्टिंग करते नजर आए थे.