फिल्मी हस्तियां फिर चाहे वो बॉलीवुड की हों या हॉलीवुड और टीवी की. दुनियाभर में उनकी फैन फॉलोइंग खूब होती है. लेकिन बहुत कम ही फैन्स होते हैं जो अपने फेवरेट एक्टर्स के बारे में सब कुछ जानते हैं. क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले आपके ये फेवरेट एक्टर्स क्या करते थे. चलिए हमारे साथ और जानिए मशहूर होने से पहले ये मशहूर हस्तियां रोजी-रोटी चलाने के लिए क्या काम करती थी.
रजनीकांत
आज भले ही रजनीकांत को दक्षिण भारत में भगवान की तरह पूजा जाता हो, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वे बस कंडक्टर थे और लोगों के टिकट काटा करते थे. कुछ एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए वे कूली का काम भी किया करते थे.
ब्रैड पिट
हॉलीवुड के मशहूर एक्टर ब्रैड पिट के दीवानों की दुनियाभर में कमी नहीं है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले पिट क्या करते थे. वे ‘क्रेजी चिकन’ में काम करते थे और वहां चिकन की तरह कपड़े पहनकर लोगों को दुकान की तरफ आकर्षित करते थे. यही नहीं वे स्ट्रिपर्स की गाड़ी के ड्राइवर थे, यहां उनका काम स्ट्रिपर्स को बैचलर पार्टी में छोड़ने जाना और लेकर आना था.
अक्षय कुमार
फिल्मी पर्दे पर ‘खिलाड़ी’ कुमार के रूप चमकने से पहले राजीव भाटिया यानी अक्षय कुमार बैंकॉक के एक होटल में वेटर थे. इसके बाद वे वहीं पर शेफ बन गए और उस समय उनकी महीने की तनख्वाह करीब 1500 रुपये थी और उन्हें किचन के फर्श पर ही सोना पड़ता था.
बमन इरानी
बमन इरानी फिल्मों में आने से पहले मुंबई के ताज महल पैलेस होटल में वेटर और रूम सर्विस अटेंडेंट के तौर पर काम कर चुके हैं. यही नहीं बमन अपनी मां के साथ पैतृक बेकरी शॉप को चलाने में भी मदद करते थे. इसके बाद उन्होंने थिएटर ज्वॉइन किया.
देव आनंद
अपने जमाने में लड़कियों के बीच देव आनंद को लेकर गजब की दीवानगी थी, लेकिन शायद ही आप जानते होंगे कि वे फिल्मों में आने से पहले क्या करते थे. फिल्मी पर्दे पर चमकने से पहले देव साहब मुंबई में चर्च गेट के पास सेंसर बोर्ड के ऑफिस में क्लर्क का काम करते थे. उस जमाने में उन्हें करीब 160 रुपये तनख्वाह मिलती थी.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी
उत्तर प्रदेश में जन्मे नवाजुद्दीन के कुल 8 भाई-बहन हैं. घर-परिवार चलाने के लिए उन्होंने दिल्ली में करीब डेढ़ साल सिक्योरिटी गार्ड का काम किया. इसी दौरान उनका झुकाव थिएटर की तरफ हुआ और उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन ले लिया.
जोन हैम
जोन हैम एक जमाने में पॉर्न फिल्मों के सेट ड्रेसर थे. दिनों-दिन पैसे कमाने के लिहाज से ये काम ठीक था, लेकिन उन्हें इसके लिए न्यूड लोगों के आसपास फर्नीचर को इधर-उधर करना पड़ता था, जो बिल्कुल भी अच्छा नहीं था.
सिल्वेस्टर स्टेलोन
हॉलीवुड के ‘रैंबो’ एक्टर सिल्वेस्टर स्टेलोन फिल्मों में आने से पहले सेंट्रल पार्क जू में शेरों का पिंजरा साफ करते थे.
सनी लियोन
सनी लियोन के बारे में तो आप जानते ही होंगे, जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि हिन्दी फिल्मों की ‘बेबी डॉल’ सनी लियोन बॉलीवुड में आने से पहले कनाडा में पॉर्न फिल्मों में काम करती थीं. उनका अपना प्रोडक्शन हाउस है, जो पॉर्न फिल्में बनाता है.
स्मृति ईरानी
कंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी के अपने करियर को लेकर सपने बड़े-बड़े थे, इसलिए वो दिल्ली से मुंबई जा पहुंची. 1997 में फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया लेकिन सफल नहीं हो पाईं. इसके बाद उन्हें आर्थिक तंगी झेलनी पड़ी और उन्हें फास्ट फूड चेन मैक्डॉनल्ड में फर्श साफ करने की नौकरी करनी पड़ी. हालांकि जल्द ही उन्हें तुलसी का मशहूर किरदार निभाने का ऑफर मिला, जिसके बाद वो घर-घर में पहचानी जाने लगीं.
सीन कॉनरी
‘जेम्स बॉन्ड 007’ सीन कॉनरी फिल्मों में आने से पहले कॉफिन पर पॉलिश किया करते थे और घर-घर जाकर दूध बांटा करते थे.
राखी सावंत
आइटम गर्ल राखी सावंत फिल्मों में अपने लटके-झटके दिखाने से पहले एक केटरर के लिए काम करती थी, जहां उन्हें 50 रुपये प्रति दिन की दिहाड़ी मिलती थी. राखी का तो यहां तक कहना है कि उन्होंने अनिल और टीना अंबानी की शादी में भी काम किया है. यही नहीं रोजी रोटी चलाने के लिए राखी बार डांसर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.
राकेश ओम प्रकाश मेहरा
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से पास होकर निकले निर्माता-निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा फिल्मों के सेट पर चाय बांटते थे. उन्होंने वैक्यूम क्लीनर सेल्समैन के तौर पर भी काम किया है. आज उनकी पहचान फिल्म ‘रंग दे बसंती’, ‘दिल्ली-6’ और ‘भाग मिल्खा भाग’ फिल्मों के रूप में है.
महमूद
अपने जमाने के मशहूर कॉमेडियन महमूद फिल्मों में आने से पहले ड्राइवर और चिकन बेचने जैसे कई काम करते थे. यही नहीं उन्होंने एक्ट्रेस मीना कुमारी को टीचर के तौर पर टेबल टेनिस भी सिखाया. पिता बनने के बाद ही उन्होंने एक्टिंग को सीरियस कॅरियर के तौर पर लिया.
ह्यू जैकमैन
इन दिनों भारतीय मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स के विज्ञापन में दिख रहे और अमेरिका में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा कर चुके ह्यू जैकमैन हॉलीवुड फिल्मों में सफल होने से पहले पार्टियों में क्लाउन बनते थे.
दिलीप कुमार
यूसुफ खान यानी दिलीप कुमार हिन्दी सिनेमा के महान कलाकारों में से एक हैं. फिल्मों में आने से पहले पेशावर (अब पाकिस्तान) में वे अपने पिता की दुकान पर फल बेचते थे. बंटवारे के समय उनका पूरा परिवार भारत आ गया था.
स्टीम बुसैमी
एचीबीओ के बोर्डवॉक एम्पायर के एक्टर स्टीम बुसैमी एक्टिंग करियर से पहले एक फायरफाइटर थे. 9/11 के आतंकी हमले के समय उन्होंने एक बार फिर फायरफाइटर का काम किया और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में लोगों की जान बचाने पहुंच गए.
पेट्रिक डेम्पसी
पेट्रिक डेम्पसी अपनी जवानी के दिनों में जगलर थे और इससे वे अच्छे-खासे पैसे बना लेते थे. 15 साल की उम्र में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय जगलर्स एसोसिएशन की प्रतियोगिता
में भाग लिया और दूसरे नंबर पर आए.
टिम एलेन
एक्टर और कॉमेडियन टिम ऐलन मशहूर होने से पहले ड्रग डीलर के तौर पर दोषी साबित हो चुके हैं. उन्हें 650 ग्राम कोकेन के साथ 1978 में गिरफ्तार किया गया था. उन्हें उम्र कैद की सजा मिली, जिसे बाद में 28 महीने में ही खत्म कर दिया गया.
जॉनी वॉकर
हिन्दी फिल्मों में अपनी कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने वाले गुजरे जमाने के एक्टर जॉनी वॉकर एक जमाने में मुंबई में बस कंडक्टर थे. गुरु दत्त ने उनके टैलेंट को पहचाना और फिल्मों में ले आए.
क्रिस्टोफर वाकेन
क्रिस्टोफर वाकेन जब सिर्फ 15 साल के थे तब उन्होंने एक चलता-फिरता सर्कस ज्वाइन कर लिया था. इस सर्कस में वे शेरों को शांत रखने का काम करते थे.