फिल्म 'वेलकम बैक' की स्क्रीनिेंग पर फिल्म में मजनू भाई का किरदार अदा करने वाले एक्टर अनिल कपूर अपनी बेटी सोनम कपूर संग पहुंचे.
इस स्क्रीनिेंग इवेंट पर सोनम कपूर 'स्टेला मैककार्टनी' की सूट ड्रेस में गजब की दिखीं.
डायरेक्टर अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित यह फिल्म उन्ही की फिल्म 'वेलकम' की रीमेक फिल्म है.
इस फिल्म में एक दूसरे के भाई के किरदार में नजर आने वाले अनिल कपूर और नाना पाटेकर की भाईगिरी ने दर्शकों को एक बार फिर एंटरटेन किया.
आने वाली फिल्म 'हीरो' का गाना 'मैं हू हीरो तेरा' गाने वाले सिंगर अरमान मलिक अपने पिता डब्बू मलिक संग फिल्म 'वेलकम बैक' की स्क्रीनिंग पर.
फिल्म की स्क्रीनिंग पर सिंगर अनु मलिक और मिका भी नजर आए.
शाइनी अहूजा पर उनकी इस फिल्म का टाइटल 'वैलकम बैक' खूब फब रहा है. विवादों के बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले शाइनी अहूजा स्क्रीनिंग
इवेंट पर अपनी पत्नी और बेटी संग पहुंचे.
एक्टर आमिर अली अपनी पत्नी संजीदा शेख संग 'वेलकम बैक' की स्क्रीनिंग पर नजर आए.