डायरेक्टर अनीस बजमी की फिल्म 'वेलकम बैक' के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म के लीड स्टार्स अनिल कपूर, जॉन अब्राहम और
नाना पाटेकर ने शिरकत की.
फिल्म में मजनू भाई का किरदार अदा करने वाले अनिल कपूर ने ट्वीट कर कहा, 'फिल्म का ट्रेलर है कमाल, फिल्म होगी बेमिसाल.'
फिल्म 'वेलकम बैक' में नसीरुद्दीन शाह, परेश रावल, डिपंल कपाड़िया और साक्षी मग्गू भी अहम रोल में नजर आएंगे.
इस फिल्म के लिए जॉन अब्राहम ने श्रुति हासन को किस करने से इंकार कर दिया था.
इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर फिल्म के गाने पर थिरकते हुए जॉन अब्राहम और नाना पाटेकर.
इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही एक्ट्रेस साक्षी मग्गू फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर शिमर ड्रेस में नजर आईं.
फिल्म 'वेलकम बैक' में उदय भाई के किरदार में नाना पाटेकर एक बार फिर दर्शकों को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं.
अनीस बज्मी की फिल्म 'वेलकम बैक' उनकी साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'वेलकम' का सीक्वल है. यह फिल्म 4 सितंबर को
रिलीज होने जा रही है.