पिछली बार हॉलीवुड फिल्म 'बेवॉच' में नजर आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा गुरुवार को भारत लौटीं हैं. इस बात की खूब चर्चा है कि कई सालों से IIFA की रौनक बढ़ाने वाली प्रियंका ने इस बार
ये इवेंट मिस किया है.
हालांकि प्रियंका चोपड़ा के स्पोकपर्सन ने एक अखबार से कहा कि प्रियंका ने आईफा का हिस्सा बनने के लिए कोई कमिटमेंट नहीं किया था तो इस इवेंट को मिस करने का सवाल ही नहीं उठता.
दरअसल प्रियंका इनदिनों टॉड स्ट्रॉस-शूलसन के निर्देशन में बन रही फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में वह रिबेल विल्सन, लियाम हैम्सवर्थ के साथ नजर आएंगी.
हाल ही में यूएस से इंडिया पहुंची प्रियंका दरअसल अपने होम प्रोडक्शन तले बनी फिल्म मराठी फिल्म 'काय रे रास्कला' के रिलीज के लिए पहुंची हैं.
प्रियंका चोपड़ा अपनी मां मधु चोपड़ा संग मुंबई में 'काय रे रास्कला' फिल्म के रिलीज पर नजर आईं.
अमेरिकी टीवी शो 'क्वांटिको' से फेम पाकर इंटरनेशनल सिलेब्रिटी बन चुकी प्रियंका चोपड़ा का IIFA का हिस्सा ना बनना इस बात की और साफ इशारा करती हैं कि वह बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड में
व्यस्त हो गई हैं. प्रियंका के अगले प्रोजैक्ट्स की बात करें तो लग रहा है कि वह फिलहाल हॉलीवुड फिल्में ही साइन कर रही हैं.
फिल्म 'इजन्ट इट रोमांटिक' के बाद प्रियंका जिम पार्सन्स स्टारर फिल्म 'ए किड लाइक जेक' में भी काम करने जा रही हैं.
हालांकि प्रियंका भारत लौटीं तो उन्होंने ट्वीट किया, 'यह कभी पुराना नहीं होता..घर पर होना..मुंबई की बारिश. भीड़-भाड़ में खूबसूरती..अपने शहर लौटकर खुश हूं..'मुंबईकर'. प्रियंका ने ट्वीट में मुंबई
और घर का जिक्र तो किया लेकिन बॉलीवुड के बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा.