क्रिसमस के मौके पर बिग बॉस हाउस में डायरेक्टर रोहित शेट्टी सैंटा बनकर आए थे. वे कंटेस्टेंट्स के लिए उनके घरवालों के भेजे गए गिफ्ट्स लाए थे. इन्हें देखकर कंटेस्टेंट्स की आंखें नम हो गई थीं. रियलिटी शो के सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला घरवालों की तस्वीरें और मां का खत पढ़कर भावुक हो गए थे.
मां का लिखा खत पढ़ने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला के आंसू थम नहीं रहे थे. वे बार-बार घर से आई चिट्ठी पढ़ रहे थे. मां ने लेटर में क्या लिखा था, ये बात सिद्धार्थ ने किसी को नहीं बताई.
अपनी खास दोस्त शहनाज गिल को भी सिद्धार्थ ने नहीं बताया कि चिट्ठी में क्या लिखा था. लेकिन फैंस की नजरों से भला कुछ भी कैसे बच सकता है. बिग बॉस फैनक्लब पर सिद्धार्थ के लेटर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
तस्वीरों में लेटर के पिछले पन्ने में क्या लिखा था, वो साफ दिखाई दे रहा है. चलिए सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस के सब्र का इम्तिहान तोड़ते हैं और बताते हैं उस लेटर में क्या लिखा था.
एक्टर की मां ने लिखा- स्मार्टर लग रहे हो और थोड़ा कम होगा तो अच्छा ही है. घर में सभी तुझे याद करते हैं. बड़ी. छोटी, jags, बाबा, सोना, शीना और एक्सटेंटेड फैमिली की तरफ से जन्मदिन की ढेरों बधाई और गुड लक.
''याद रखना कि तू मस्ती करते हुए अच्छा लगता है और हमें मजा भी आता है. उस दिन हम लोग अच्छी नींद सोते हैं. तूने जो बात खुद कही थी शो पर मैं उस बात के साथ लेटर खत्म करूंगी.''
''Don’t be a version of what others want you to be (provocation). Be a better version of yourself. एक बार फिर से बहुत बहुत प्यार, अपना ख्याल रखो. तुम्हारी मॉम.''
लेटर के पहले पन्ने पर एक्टर की मां ने क्या लिखा था, इसका भी दावा किया जा रहा है. जिसके अनुसार खत में लिखा था- ''अब तेरी तबीयत कैसी है? ऐसा कभी नहीं हुआ कि तेरी तबीयत खराब हो और हम वहां ना हो. अपना ख्याल रखो और अच्छे से खाना खाओ.''
''जब तुम पूरी तरह ठीक हो जाओ तभी टास्क में हिस्सा लेना. हम सब तुम्हें बहुत मिस करते हैं. इतना मिस करते हैं कि रिपीट टेलीकास्ट भी देखते हैं. तुम अच्छा कर रहे हो. हमें तुम पर गर्व है. जिस तरह तुम स्टैंड लेते हो अच्छा लगता है. सब तेरी तारीफ करते हैं.''
दूसरी तरफ कमाल राशिद खान (KRK) ने दावा किया था कि सिद्धार्थ की मां ने लेटर में लिखा था कि वे असीम की फैमिली को गाली ना दें. अब इस दावे में कितनी सच्चाई है इसका खुलासा नहीं हुआ है.
वैसे मां का खत पढ़ने के बाद सिद्धार्थ असीम रियाज के पास गए थे. उनकी फैमिली को गाली देने के लिए माफी भी मांगी थी. मां से मिली सलाह के बाद सिद्धार्थ के नेचर में क्या बदलाव आता है, ये आने वाले एपिसोड्स में मालूम पड़ेगा.
PHOTOS: VOOT/INSTAGRAM