बॉब कट सदाबहार कट है. चेहरे की बनावट कैसी भी हो बॉब कट को उसके अनुरूप तराशा जा सकता है. अगर बीच से पार्टिशन करते हैं तो एक साइड लम्बे रख सकते हैं और दूसरी तरफ छोटे. अगर माथे पर बाल छोटे सूट करते हैं तो पीछे लंबे लेकिन महीन कटे बाल रख सकते हैं.
प्रियंका की बेहतरीन मुस्कान उनके जबरदस्त हेयरस्टाइल के साथ मिलकर उन्हें गजब का लुक देती है.
कैसा भी हेयरकट हो प्रियंका चोपड़ा उसमें अपना जलवा बिखेर ही देती हैं.
फ्रिंज हेयरकट सबसे कूल हेयरस्टाइल है. सॉफ्ट एंड विस्पी फ्रिंज, कैजुअल चॉपी एजेस, स्ट्रांग बोल्ड लाइन आदि सभी स्टाइल काफी आरामदेह होते हैं.
वेव्ही बॉब हेयरस्टाइल: जिन्हें फेमिनिन लुक चाहिए मगर बाल भी मौसम के हिसाब से छोटे चाहिए, उनके लिए यह हेयरस्टाइल सबसे बेहतर है. इसमें लुक भी सॉफ्ट आता है.
आजकल एक बार फिर लंबे बालों का फैशन आ गया है. ऐसे बालों को सँवारते समय ध्यान रखें कि अगर आपका चेहरा गोल है तो बालों को कस कर न बाँधें. इसी तरह चेहरा लंबा होने पर बालों को आधा खुला छोड़ने से आपका व्यक्तित्व आकर्षक लगेगा.
शोधकर्ताओं ने अपने शोध में बताया है कि छोटे बालों वाली महिलाएं ज्यादा आत्मविश्वासी मानी जाती हैं, जबकि बालों को सँवारने में ज्यादा एक्सेसरीज का उपयोग महिलाओं के कम सुघड़ होने के व्यवहार को इंगित करता है. शोध में लंबे और काले बालों वाली महिलाओं को ज्यादा स्मार्ट और मनोरंजन पसंद करने वाली बताया गया है.
प्रियंका चोपड़ा स्ट्रेप कट हेयर स्टाइल में भी दिखती हैं. इस स्टाइल में ऊपर के बाल छोटे, बीच के बाल बड़े और नीचे के बाल ज्यादा लंबे होते हैं. स्ट्रेप कट स्टाइल घुंघराले बालों पर ज्यादा अच्छा लगता है.
लगता है ‘लेयर कट’ हेयर स्टाइल प्रियंका को खुद सबसे ज्यादा पसंद है और इसलिए कई मौके पर वो इसी हेयर स्टाइल में दिखती हैं. इस कटिंग में बालों को साइड से और ऊपर से छोटा काटा जाता है और बाल पीछे से लंबे रखे जाते हैं.
कई बार बालों के बीच मे से मांग निकालने का तरीका बदल कर भी बालों में नयापन आ जाता है.
कई फिल्मों के लिए प्रियंका ने ब्वॉय कट हेयर स्टाइल रखे. ब्वॉय कट मे साइड्स के बालों को पीछे की ओर से बहुत छोटा काटा जाता है.
ब्यूटी एक्सपर्ट बताती है कि साक्षात्कार या अन्य ऐसे ही किसी अहम अवसर पर जाने के पूर्व अपनी ड्रेसिंग के अलावा अपनी हेयर स्टाइल पर भी ध्यान दिया जाना जरूरी है.
कहीं भी जाने के पहले अगर आप अपनी ड्रेसिंग स्टाइल पर ज्यादा और हेयर स्टाइल पर कम ध्यान देती हैं, तो यह आपकी अच्छी-खासी छवि को खराब कर सकता है.
लंबे बालों को चोटी न बनाकर और बहुत से आकर्षक स्टाइलों में बना सकते हैं.
देखें प्रियंका चोपड़ा को ब्लंट कट हेयर स्टाइल में. ब्लंट कट सीधे बालों में बहुत अच्छा लगता है.
प्रियंका चोपड़ा अपने बालों के स्टाइल को समय-समय पर नया लुक देती रहती हैं, इससे नयापन हमेशा बना रहता है.
चाहे हेयर स्टाइल जो भी हो प्रियंका की तो हर अदा है निराली.
आज के मार्डन युग में बालों के अनके तरह के स्टाइल है जो ज्यादातर लोग अपनाना चाहते हैं. परन्तु बालों को कटवाने से पहले अपने चेहरे के बारे में ध्यान रखना जरूरी है क्योंकि बालों के स्टाइल का सीधा असर चेहरे पर ही पड़ता है. प्रियंका को इसकी जानकारी है और यही कारण है कि जो हेयर स्टाइल वो रखती हैं वो फैशन में चल पड़ता है.
कहते हैं हेयर स्टाइल चेहरे की सुंदरता को निखारता है और बॉलीवुड अभिनेत्रियां ये बखूबी जानती हैं. खासकर जब बात प्रियंका चोपड़ा की हो तो बात ही क्या कहनी. आइये देखते हैं कि प्रियंका अपने विभिन्न हेयर स्टाइल में कैसी लगती हैं...
हेयर स्टाइल मौसम के हिसाब से भी बनाई जानी चाहिए क्योंकि अगर आप तेज गर्मी में बालों को बिना बांधे छोड़ देंगे, तो यह आपके अस्तव्यस्त व्यक्तित्व को प्रदर्शित करेगा.
लड़कियों और महिलाओं की हेयर स्टाइल में भी जमीन-आसमान का फर्क होता है. हेयर स्टाइल उम्र और ड्रेस से भी मेल खाने वाली होनी चाहिए.
शॉर्ट लेयरड हेयरकट किसी भी प्रकार के बालों और फेसकट के लिए बढ़िया है. घुंघराले और लहरदार बालों पर भी यह स्टाइल जंचती है.
फ्रिंज हेयरकट सबसे कूल हेयरस्टाइल है. सॉफ्ट एंड विस्पी फ्रिंज, कैजुअल चॉपी एजेस, स्ट्रांग बोल्ड लाइन आदि सभी स्टाइल काफी आरामदेह होते हैं.
आपकी हेयर स्टाइल से आपकी पर्सनालिटी का पता चल जाता है.
येल विश्वविद्यालय ने महिलाओं के हेयर स्टाइल और उनके व्यक्तित्व के बीच संबंध बताने वाला एक सर्वेक्षण भी कराया है. शोध में कहा गया है कि आपकी हेयर स्टाइल का आपके व्यक्तित्व को दर्शाने करने में अहम योगदान होता है.
कई फिल्मों के लिए प्रियंका ने ब्वॉय कट हेयर स्टाइल रखे. ब्वॉय कट मे साइड्स के बालों को पीछे की ओर से बहुत छोटा काटा जाता है.
लड़कियों और महिलाओं की हेयर स्टाइल में भी जमीन-आसमान का फर्क होता है. हेयर स्टाइल उम्र और ड्रेस से भी मेल खाने वाली होनी चाहिए.
अच्छी-खासी ड्रेस का मजा भी एक घटिया सी हेयर स्टाइल बिगाड़ सकती है. आप साक्षात्कार देने के दौरान जो हेयर स्टाइल बना रहीं हैं, वह किसी शादी-पार्टी में नहीं बना सकतीं. इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें कि आपकी हेयर स्टाइल न केवल आपके व्यक्तित्व से बल्कि उस अवसर से भी मेल खाए, जहां आप जा रही हैं.
आपकी हेयर स्टाइल से आपकी पर्सनालिटी का पता चल जाता है.