पाकिस्तान की रहने वाली एक लड़की जब 15 साल की थी, तभी उसने 'मैंने प्यार किया' फिल्म देखी और इसके बाद सलमान खान को दिल दे बैठी. और न सिर्फ वह सलमान से मिलने आई बल्कि दोनों एक रिलेशनशिप में भी आ गए. इस लड़की का नाम है सोमी अली. दोनों की ये कहानी इंटरनेट पर वायरल हो रही है. असल में सोमी अली ने 6 साल पहले एक इंटरव्यू दिया था, वह ट्रेंड कर रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरव्यू में सोमी ने कहा था कि सलमान उनके पहले ब्वॉयफ्रेंड थे. सोमी के मुताबिक, दोनों का रिश्ता ऐश्वर्या राय बच्चन की वजह से टूटा.
जब सोमी का सलमान के ऊपर दिल आया तब वह सिर्फ 15 साल की थी. सोमी बोल्ड पर्सनलिटी की महिला हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी के बुरे वक्त को शेयर करते हुए कहा था कि इससे दूसरी महिलाओं को भी अपना दर्द शेयर करने का हौसला मिलेगा. सोमी ने बताया था कि जब वह 5 साल की थी तो उनके साथ यौन उत्पीड़न हुआ था. घर में काम करने वाले शख्स ने ऐसा किया था.
सोमी ने यह भी कहा था कि सलमान के पास सोने का दिल है. रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान और सोमी 8 साल तक रिलेशन में थे.
सलमान के साथ रहने के लिए ही उन्होंने बॉलीवुड में काम करना शुरू किया और
भारत में रहने लगी. सोमी ने तब इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्हें अपने
प्यार का पीछा करने के लिए कोई अफसोस नहीं है. फिलहाल सोमी 41 साल की है और
फ्लोरिडा में रहती हैं. एक्टिंग छोड़ चुकी सोमी बतौर ह्युमन राइट
एक्टिविस्ट काम कर रही हैं. 1991 से 1997 के बीच सोमी ने 'अंत', 'किशन
अवतार', 'तीसरा कौन' सहित करीब 10 फिल्मों में काम किया.
1997 में सलमान 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या के करीब आए. सलमान ने सोमी के साथ 1992 में बुलंद नाम की फिल्म की, लेकिन यह कभी रिलीज नहीं हो सकी.
सलमान का नाम बाद में कटरीना कैफ के साथ भी जुड़ा था.
इन दिनों में मीडिया रिपोर्ट्स में यूलिया को सलमान की गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है.
सलमान और कटरीना कैफ ने एक साथ कई फिल्में भी की.
सलमान और यूलिया इस फोटो में भी साथ हैं.