scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!

विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 1/21
खबर है कि बॉलीवुड के हैंडसम हंक सिद्धार्थ मल्होत्रा आज कल इजाबेल लीटे को डेट कर रहे हैं. क्या आप इस दिलकश बाला को जानते हैं. आइए, इन कुछ तस्वीरों के जरिये हम आपको उनसे रूबरू कराते हैं.
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 2/21
24 साल की इजाबेल बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक ब्राजीलियन मॉडल हैं.
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 3/21
उनका जन्म 1 सितंबर 1990 को ब्राजील के जोआओ पेसोआ में हुआ था. उन्होंने भारत में कुछ विज्ञापन किए और फिर उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक मिल गया.
Advertisement
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 4/21
बॉलीवुड में अभी तक उन्होंने सिर्फ दो ही फिल्में की हैं.
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 5/21
2013 में उनकी फिल्म 'सिक्सटीन' और 2014 में 'पुरानी जींस' रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर सकीं.
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 6/21
मॉडल के तौर पर उन्होंने लैक्मे, पीएनजी बिग बजारा और पाकिस्तान के निशत लिनेन जैसे ब्रांड का प्रचार किया है.
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 7/21
'सिक्सटीन' फिल्म के लिए उन्हें लाइफ ओके स्क्रीन अवॉर्ड्स के 'बेस्ट डेब्यू' पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था, पर वह इसे जीतने में नाकाम रहीं.
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 8/21
इजाबेल ही वह एक्ट्रेस हैं जिन्होंने बीते दिनों अपने और क्रिकेटर विराट कोहली के संबंध का खुलासा किया था. एक पत्रकार से बातचीत में उन्होंने माना था कि वह विराट के साथ दो साल तक रिलेशनशिप में थीं.
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 9/21
गूगल पर आज भी कई तस्वीरें मौजूद हैं जिनमें विराट और इजाबेल एक साथ नजर आ रहे हैं.
Advertisement
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 10/21
विराट से उनके अफेयर की खबरों ने उस वक्त जोर पकड़ा था जब कुछ तस्वीरों में दोनों सिंगापुर की सड़कों पर एक साथ घूमते नजर आए थे.
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 11/21
बॉलीवुड के खबरचियों की मानें तो सिद्धार्थ फिल्म 'पुरानी जीन्स' की एक्ट्रेस इजाबेल लीटे के साथ काफी वक्त बिताते देखे जा रहे हैं.
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 12/21
सिद्धार्थ और इजाबेल का ये याराना कोई नया नहीं है. कुछ महीने पहले मार्च में भी दोनों को साथ डिनर करते देखा गया था.
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 13/21
दोनों के दोस्तों ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि दोनों एक दूसरे को अब करीब एक साल से जानते हैं. वे एक साथ लॉन्ग ड्राइव, रेस्त्रां और नाइट स्पॉट्स पर जा रहे हैं.
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 14/21
इन तस्वीरों के सामने आते ही बॉलीवुड के गलियारे में दोनों की स्पेशल कैमेस्ट्री के किस्से उड़ने लगे थे.
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 15/21
इससे पहले उनका नाम फिल्म 'पुरानी जींस' के को-स्टार तनुज विरवानी से भी जोड़ा गया था, लेकिन इजाबेल ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.
Advertisement
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 16/21
अपने फेसबुक पेज पर यह तस्वीर शेयर करते हुए इजाबेल ने लिखा, 'मैं और मेरा दोस्त आज आइसक्रीम खाते हुए. अगर आप किसी को खुशी दे सकते हैं तो जरूर दें. दुनिया को इसकी ज्यादा से ज्यादा जरूरत है.'
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 17/21
सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट देखकर लगता है कि इजाबेल काफी फनलविंग हैं. यह तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'मुझे मेरा हस्बेंड मिल गया. हा हा हा.'
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 18/21
पॉलो कोएल्हो का मशहूर नॉवेल 'द एल्केमिस्ट' पढ़ती हुईं इजाबेल. उन्होंने बताया कि यह उनकी फेवरेट किताब है.
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 19/21
इजाबेल ने कई नामी ब्रांड के लिए विज्ञापन किए हैं.
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 20/21
इजाबेल भारतीय परिधानों में भी बेहद खूबसूरत दिखती हैं. उनके फीचर्स भारतीय महिलाओं जैसे ही हैं.
विराट कोहली की EX को डेट कर रहे सिद्धार्थ!
  • 21/21
खबरों के मुताबिक, फिलहाल एलिजाबेथ के पास कोई फिल्म नहीं है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement