स्क्रीन अवॉर्ड्स की शाम मंच पर सितारों का मेला था तो कुछ लोगों के लिए मेल-जोल का 'सिलसिला' भी.
स्क्रीन अवॉर्ड्स की शाम इस मामले में खास रही कि जब बिग बी और जया इस दौरान रेखा से मिले तो निगाहों में तल्खी नहीं बल्कि होंठो पर खिलखिलाहट थी. इस दौरान बिग बी ने जैसे ही रेखा को देखा वो खिलखिला उठे. इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे का हाथ जोड़कर अभिवादन भी किया.
जया बच्चन और रेखा भी इस दौरान एक-दूसरे के साथ काफी सहज नजर आईं.
बिग बी को लेकर जया बच्चन और रेखा के बीच दूरियां तो कई बार देखी गईं हैं, लेकिन इस तरह हंसी-ठिठोली का नजारा वाकई 'अनोखा' था.
मुलाकात के दौरान जया और रेखा को थोड़ी देर बातचीत करते भी देखा गया. दोनों के लिए यह लम्हा यकीनन एक लंबे अरसे के बाद आया था.
रेखा, जया और अमिताभ की रीयल लाइफ से इंस्पायर होकर ही रील लाइफ में 'सिलसिला' जैसी सुपरहिट फिल्म बनी थी.
दरअसल, अमिताभ और रेखा की सिजलिंग ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री उनकी निजी जिंदगियों को प्रभावित करने लगी थी. तब उन्होंने अपनी राहें जुदा कर ली थी और वे सार्वजनिक समारोहों में एक-दूसरे को नजरअंदाज करते थे.
इससे पहले अक्टूबर 2013 में बिग बी और रेखा एक ही फ्लाइट में देखे गए थे, लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को लगभग नजरअंदाज कर दिया था.
अमिताभ, जया और रेखा के अलावा अवॉर्ड्स की शाम मुलाकातों का 'सिलसिला' कहीं और भी चल रहा था. हाल ही ऐसी खबरें आई थीं कि कल्कि कोचलिन और अनुराग कश्यप के बीच दूरियों की वजह हुमा कुरैशी है. लेकिन यहां कल्कि और हुमा की दोस्ती को देखकर शायद ही आप कुछ ऐसा सोच सकें.
कल्कि और हुमा अवॉर्ड्स की शाम न सिर्फ साथ दिखीं बल्कि दोनों ने साथ में जमकर मस्ती भी की.