बिग बॉस 13 को कई वजहों से याद रखा जाएगा. सलमान खान के इस शो को लेकर हमेशा सोशल मीडिया दो ग्रुप्स में बंटा रहता है. वैसे तो बिग बॉस मेकर्स और सलमान खान पर कई तरह के आरोप लगते आए हैं. लेकिन सीजन 13 के दौरान शो पर हर दूसरे दिन बायस्ड होने के आरोप लगे.
फैंस ही नहीं एक्स बल्कि कंटेस्टेंट्स और सेलेब्स भी खुलेआम शो के बायस्ड होने की बात करते दिखे. जब-जब शो को बायस्ड कहा गया तो सिद्धार्थ शुक्ला का नाम जरूर सामने आया. दरसअल, शो को सिद्धार्थ की वजह से ही बायस्ड का टैग मिला.
आरोप लगे कि मेकर्स सिद्धार्थ को फेवर कर रहे हैं. उनकी गलतियों को छुपा
रहे हैं. एक्स कंटेस्टेंट केआरके ने सिद्धार्थ को कलर्स का दामाद और बिग
बॉस 13 का फिक्सड विनर बताया है. चलिए जानते हैं उन मौकों पर बारे में, जब
बिग बॉस पर बायस्ड होने के आरोप लगे.
आसिम-सिद्धार्थ की लड़ाई
बिग बॉस में कई बार सिद्धार्थ और आसिम की लड़ाई देखने को मिली. अपने एग्रेशन के लिए मशहूर सिद्धार्थ ने कई बार गुस्से में आपा खोया. उन्होंने आसिम के साथ धक्का मुक्की की. फिर आसिम भी एग्रेसिव हुए. सिद्धार्थ के हिंसक रवैये को देखते हुए भी मेकर्स ने उनके खिलाफ कड़ा एक्शन नहीं लिया, सिर्फ नॉमिनेट किया. सिद्धार्थ के फिजीकल होने पर उन्हें डांट पड़ती तो असीम को भी नहीं बख्शा जाता.
सिद्धार्थ-रश्मि की लड़ाई
रश्मि और सिद्धार्थ का रिश्ता बिग बॉस हाउस में रोलर कोस्टर राइड की तरह रहा है. सिद्धार्थ ने रश्मि पर ऐसी लड़की कमेंट किया था. लेकिन इसके लिए सिद्धार्थ नहीं बल्कि रश्मि देसाई को मुद्दा खींचने पर डांट पड़ी. तब भी सलमान खान और मेकर्स पर सिद्धार्थ का फेवर करने के आरोप लगे थे.
अरहान की शर्ट फाड़ना
एक एपिसोड में रश्मि-सिद्धार्थ के बीच जबरदस्त तू-तू, मैं-मैं हुई थी. गुस्से में रश्मि ने सिद्धार्थ पर चाय फेंकी थी. फिर सिद्धार्थ और रश्मि का झगड़ा बढ़ गया था. तब अरहान बीच में रश्मि को प्रोटेक्ट करने आए तो सिद्धार्थ ने अरहान की शर्ट फाड़ दी. अरहान सलमान खान के सामने फटी शर्ट में बैठ रहे. लेकिन सरप्राइजिंग ये था कि सलमान ने अरहान पर ध्यान तक नहीं दिया. ना ही सिद्धार्थ के हिंसक रवैये पर सवाल उठाया.
विशाल-पारस का संचालन
पारस छाबड़ा ने ट्रेन टास्क में घटिया संचालन किया था. उन्होंने खुद के नियम बनाए और घरवालों पर थोंपे. ये टास्क रद्द हो गया था. पारस को ऐसा करने पर डांट नहीं पड़ी थी. लेकिन पिछले दिनों जब संचालक बने विशाल ने टास्क में अपने मन मुताबिक फैसला लिया तो उन्हें बिग बॉस का सबसे खराब संचालक घोषित किया गया. तब भी बिग बॉस पर बायस्ड होने के आरोप लगे थे.
कंफेशन रूम में पड़ी आसिम को डांटएक एपिसोड मे आसिम और सिद्धार्थ के बीच लड़ाई को शांत करने के लिए बिग बॉस ने दोनों को कंफेशन रूम में बुलाया था. जहां आसिम ने बिग बॉस को कहा कि सिद्धार्थ को इलाज की जरूरत है. तब बिग बॉस ने असीम को ये कहकर डांटा था कि आपकी सलाह नहीं मांगी गई है. बाद में आसिम को बिग बॉस ने बाहर जाने को कहा और सिद्धार्थ का दुखड़ा सुना. बिग बॉस के इस रवैये को भी ट्रोल किया गया था.
PHOTOS: INSTAGRAM