scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल

जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल
  • 1/9
बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर एक फोटो शेयर कर चर्चा में हैं. उन्होंने एक्टर प्राण की एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर सभी हैरत में पड़ गए हैं. दरअसल, तस्वीर में प्राण फीमेल गेटअप में नजर आ रहे हैं. तस्वीर में प्राण को पहचान पाना बहुत मुश्किल है. इंडस्ट्री में भी कई बार एक्टर्स ने लड़कियों के गेटअप लिए हैं. खुद ऋषि कपूर फिल्म रफू चक्कर में लड़की के लुक में नजर आए. आइए जानते हैं कौन-कौन से एक्टर्स ने लड़की के गेटअप लिए और छा गए.
जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल
  • 2/9
आमिरा खान- बाजी

आमिर खान अपनी फिल्मों को हिट कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते. वो हर कैरेक्टर को जीते हैं. फिल्म बाजी के लिए उन्होंने लड़की का किरदार तक लिया. उन्होंने आइटम सॉन्ग डोले डोले दिल डोले में लड़की का लुक लिया था.

जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल
  • 3/9
सलमान खान- जानेमन

एक्टर सलमान खान भी लड़की का गेटअप लेने के मामले में पीछे नहीं रहे. फिल्म जानेमन में वो लड़की के लुक में काफी ग्लैमरस लगे.
 
Advertisement
जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल
  • 4/9
शाहरुख खान- डुप्लीकेट

बॉलीवुड के रोमांस किंग फिल्म डुप्लीकेट में फीमेल अवतार लेकर सभी को हैरान कर दिया था. फिल्म में जब उन्हें लड़की बने दिखाया जाता है तो वो काफी दिलचस्प लगता है.
जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल
  • 5/9
अमिताभ बच्चन- लावारिस 

आइकॉनिक सॉन्ग मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है में अमिताभ बच्चन ने फीमेल ड्रेसअप लिया था. फिल्म का नाम था लावारिस. इस गाने को बहुत पसंद किया गया था.
जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल
  • 6/9
रितेश देशमुख-  अपना सपना मनी मनी

लंबे बाल, माथे पर बिंदी और आंखों में काजल लगाकर रितेश देखमुख जब फिल्म अपना सपना मनी मनी में आए थे, तो फैंस पागल हो गए थे. फिल्म में उनका लुक एकदम परफेक्ट था. उन्होंने अपनी वॉइस को भी काफी अच्छे से मॉड्यूल किया था. वो बिल्कुल लड़की लग रहे थे.
जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल
  • 7/9
गोविंदा- आंटी नंबर वन

जब मेल एक्टर्स के फीमेल अवतार की बात की जाए और गोविंदा का नाम न आए ये तो संभव ही नहीं है. फिल्म आंटी नंबर वन में गोविंदा ने जो अवतार लिया उसे कोई नहीं भूल सकता.
जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल
  • 8/9
शाहिद कपूर- मिलेंगे मिलेंगे

फिल्म मिलेंगे मिलेंगे में शाहिद कपूर ने सभी को चैंका दिया था. और इसके पीछे कारण था उनका लड़की का लुक लेना. ब्लॉन्ड हेयर, शॉर्ट स्कर्ट और हाई हील्स में शाहिद का लुक देखते ही बनता था.      

जब फीमेल गेटअप में दिखे बॉलीवुड स्टार्स, लुक्स देख पहचानना मुश्किल
  • 9/9
अक्षय कुमार- खिलाड़ी

अक्षय कुमार ने फिल्म खिलाड़ी में लड़की के ड्रेसअप में दिखे थे. फिल्म में उनके कैरेक्टर  को काफी पसंद किया गया था.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement