जैनरेशन कप में ऑडी कार के मालिकों के अलावा जॉन अब्राहम, भारतीय फुटबॉलर वाइचुंग भूटिया और एफसी बेयरन मनचन के वेनेर कर्न और सेवेस्टियन ड्रेमलर ने हिस्सा लिया.
जॉन अब्राहम ने फुटबॉल पर आधारित फिल्म 'गोल' में काम किया था. शायद यही वजह से कि जॉन फुटबॉल के मैदान पर करतब दिखाने से नहीं चूके.
इस मौके पर जॉन ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं ही साथ में फुटबॉल के साथ कुछ करतब भी दिखाए है.
इसी को बढ़ावा देने के मकसद से एडिडास और ऑडी द्वारा आयोजित किए गए ऑडी जैनरेशन कप में बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम ने हिस्सा लिया.
क्रिकेट के देश में धीरे-धीरे ही सही लोगों का रुझान दूसरे खेलों की तरफ भी बढ़ने लगा है. इसी फेहरिस्त में फुटबॉल का नाम भी शामिल है.
हाल ही अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने वाले वाइचिंग भूटिया भी इस समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.