ऐसा कई बार कहा जाता है कि बॉलीवुड, हॉलीवुड फिल्मों की रीमेक बनाता है. अब इस बात में कोई दो राय तो नहीं कि बॉलीवुड की कई फिल्में हॉलीवुड से ही प्रेरित हैं. लेकिन हमेशा बॉलीवुड ने ही हॉलीवुड की रीमेक बनाई हो, ये जरूरी नहीं. कई बार ऐसे भी मौके आए हैं जब हॉलीवुड फिल्मों को बॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित बताया गया है. ऐसी ही कुछ चुनिंदा फिल्मों के बारे में जानते हैं,
A Common Man और A Wednesday
नीरज पांडे की सुपरहिट फिल्म ए वेडनेसडे इतनी बेहतरीन थी कि हॉलीवुड ने भी इसका रीमेक बनाया था. साल 2013 में फिल्म आई थी ए कॉमन मैन. ये फिल्म ए वेडनेसडे की ही रीमेक है. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के किरदार को निभाने के लिए चंद्रन रत्नम को अकैडमी अवॉर्ड विनर बेन किंग्सले को बुलाना पड़ा था.