बॉलीवुड के सबसे हॉट अभिनेताओं में शुमार जॉन अब्राहम आजकल अपनी आने वाली फिल्म 'मद्रास कैफे' के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. 'झलक दिखला जा...' के सेट पर भी जॉन अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे.
'झलक दिखला जा तू' की जजों में शुमार माधुरी दीक्षित मेकअप को फाइनल टच देती हुईं.
'झलक दिखला जा तू' का एक दिन का जज बनने का जॉन ने खूब लुत्फ उठाया.
एलिमिनेशन राउंड के दौरान 'झलक दिखला जा तू' के सारे जज.
अपने डांस के लिए मशहूर माधुरी दीक्षित के साथ जॉन ने डांस भी किया.
'देसी ब्वॉयज' का फेमस स्टेप जॉन ने करण जोहर को भी सिखाया.
मनीष पॉल ने जॉन के बाइसेप्स का साइज भी चेक किया.
जॉन ने इस दौरान अपने बाइसेप्स को काफी अच्छे से फ्लॉन्ट किया.
'झलक दिखला जा तू' की प्रतिभागी लॉरेन ने जॉन और माधुरी के साथ डांस किया.
'झलक दिखला जा तू' के सारे जज ने इस तरह से पोज भी दिया.
शो के दौरान करण के साथ जॉन ने कुछ गुफ्तगू भी की.
माधुरी ने जब डांस किया तो सब बस देखते ही रह गए.
जॉन की फिल्म 'मद्रास कैफे' 23 अगस्त को रिलीज हो रही है.