रणविजय हाल ही में एक वीडियो में सनी लियोन के स्टूडेंट के रूप में नजर आने वाले हैं. यह वीडियो स्प्लिट्सविला सीजन-8 के प्रमोशन के लिए जारी किया गया है. इस रियलिटी शो को सनी लियोन और रणविजय एक बार फिर होस्ट करने जा रहे हैं.
एमटीवी ने इन दोनों स्टार्स के बारे में बात करते हुए कहा,
परफेक्ट बॉयफ्रेंड की मिसाल देने के लिए सनी टीचर और रणविजय बॉयफ्रेंड के रूप में स्टूडेंट के रूप में परफेक्ट जोड़ी है. सनी इस शो में स्टूडेंट बने रणविजस को किस से लेकर गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के तरीके सुझाती हुईं नजर आएंगी.
यह गाना 'MTV स्प्लिट्सविला सीजन 8' का प्रमोशनल सॉन्ग हैं. इस रियलिटी शो को सनी लियोन और रणविजय होस्ट करने जा
रहे हैं.
इस शो के प्रमोशन वीडियो सॉन्ग में रणविजय सनी को रिझाते नजर आएंगे. इस वीडियो में सनी और रणविजय एक कपल के तौर
पर रोमांस करते नजर आएंगे.
जहां सनी रणविजय को एक अच्छे बॉयफ्रेंड को क्या करना चाहिए इसके तरीके सुझाती हुईं नजर आएंगी वहीं रणविजय भी उनके
इशारों पर पलके बिछाएं दिखेंगे.
रणविजय और सनी लियोन पहले भी इस शो को होस्ट कर चुके हैं.
'वॉट वुमन लव' नाम के गाने में सनी लियोन और रणविजय सिंह डांस करते नजर आएंगे.