आपमें से कितने लोगों को पता है कि रणवीर के हेयर स्टाइलिस्ट के सैलून का नाम ‘मॉर्निंग स्टार’ है.
क्या आप जानते हैं बैंड बाजा बारात में गेट क्रैश के सीन को यूं ही नहीं लिया गया था. फिल्म के हीरो रणवीर सिंह रीयल लाइफ में एक बार गेट क्रैश कर चुके है.
यूटीवी स्टार लिव माई लाइफ में रणवीर सिंह के खास दोस्त शानु ने इस बार की गेस्ट रितिका को यह बात बताई.
रितिका रणवीर की बहुत बड़ी फैन हैं. उन्हें इस कार्यक्रम में रणवीर जैसे रॉयल ट्रीटमेंट के अलावा उनके खास हेयर स्टाइलिस्ट से चंपी भी मिली.
इसके बाद रितिका की मुलाकात रणवीर सिंह से हुई. लेकिन इस मुलाकात के बाद क्या हुआ, जानने के लिए देखें यूटीवी स्टार लिव माई लाइफ, रविवार 30 अक्टूबर को.