लोकप्रिय टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में गोपी बहू का किरदार निभाकर लोगों के दिल में जगह बनाने वाली देवोलीना भट्टाचार्य इनदिनों शूटिंग से ब्रेक लेकर थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं. आइए देखते हैं छुट्टी का लुत्फ उठा रही देवोलीना की कुछ मस्तीभरी तस्वीरें...
हमेशा संस्कारी बहू के अवतार में साड़ी पहने नजर आने वाली देवोलीना की
हॉट पैंट्स और स्लीवलेस टॉप में सामने आई ये तस्वीर वाकई काफी क्यूट है.
इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि देवोलीना पानी में जाने से पहले घबरा रही हैं.
गर्मियों में
वाटर राइड का लुत्फ उठाती देवोलीना. फैन्स के लिए गोपी बहू का ये सेक्सी बीच लुक वाकई होश उड़ा देने वाला है.
अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल से समय निकालकर समुद्र के किनारे वेकेशंस एन्जॉय करती देवोलीना.
थाइलैंड में नकली बाल लगाकर मस्ती करती गोपी बहू ने कुछ इस अंदाज में कैमरे के लिए पोज दिया.
साड़ी से अलग कैजुअल लुक में थाईलैंड के इस खूबसूरत नजारे के बीच देवोलीना का ये अवतार वाकई उनके संस्कारी बहू वाले अवतार से हटकर है.