एंबी वैली इंडिया ब्राइडल फैशन वीक के चौथे दिन रैंप पर उतरीं सोनम कपूर और नर्गिर फाखरी. सोनम कपूर रोहित बल के लिए रैंप पर उतरीं तो वहीं नर्गिस फाखरी ने आशिमा और लीना का डिजायन किया हुआ आउटफिट पहना.
अभिनेत्री सोनम कपूर इंडिया ब्राइडल फैशन वीक के दौरान डिजायनर रोहित बल के परिधानों में रैंप पर नजर आईं.
शुक्रवार को फैशन शो में रोहित के परिधानों की प्रदर्शनी में सोनम कपूर ने कैटवॉक किया.
रोहित बल रैप पर डांस करते हुए.
सोनम कपूर भी डांस के मूड में थी और जमकर थिरकीं.
सोनम कपूर के कैटवॉक के दौरान पृष्ठभूमि पर 1969 में आई फिल्म 'इंतकाम' का प्रसिद्ध गाना 'आ जाने जा' बज रहा था.
शो की खास बात यह थी कि पूरे शो के दौरान पृष्ठभूमि में पुरानी हिंदी फिल्मों के गीत बजते रहे, जिनमें 'लग जा गले', 'ये है रेश्मी जुल्फों का अंधेरा', 'बाहों में चले आओ', 'आइये मेहरबां', 'कहना ही क्या', 'रोजा जानेमन' और 'आ जाने जा' जैसे गीत शामिल थे.
सोनम ने कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत भी की.
पत्रकारों से बातचीत में सोनम ने कहा, 'मुझे बहुत अच्छा लगा खासकर 50-60 के स्वर्णयुग वाले दशकों के गाने खास थे. मैं हमेशा से इस तरह के गीतों पर प्रस्तुति देना चाहती थी, तो मेरे लिए यह भी कम नहीं है कि इन गानों पर मुझे कैटवॉक करने का मौका मिला.'
नर्गिस फाखरी गजब की खूबसूरत लग रही थीं.
लीना और आशिमा के साथ रैंप पर दिखीं नर्गिस फाखरी.
लीना और आशिमा ने अपने डिजायन किए हुए कपड़ों से सबको प्रभावित किया.
ब्लिंगी स्टाइल में महारथ हासिल कर चुकी आशिमा और लीना ने पहली बार इस तरह का कलेक्शन पेश किया.
दिल्ली के इतिहास के साथ आशिमा और लीना का फैशन शो शुरू हुआ.
आशिमा और लीना के डिजायन किए हुए बेहतरीन लहंगे में मॉडल ने रैंप पर खूबसूरती बिखेरी.
फैशन डिजायनर लीना ने कहा, 'हम दोनों ही दिल्ली में पैदा हुए हैं और यहीं पले बढ़े हैं. हम दोनों यहां के पहनावे से काफी प्रभावित हैं.'
नर्गिस फाखरी आशिमा और लीना के डिजायन किए हुए ब्राइडल आउटफिट में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
लाल महरून रंग के परिधान को प्रदर्शित करती एक महिला.
फैशन शो में अन्य भी कई माडल्स ने जलवा दिखाया.
डिज़ाइनर ने सोनम के लिए मलमल का सफेद सुनहरा लहंगा चुना जिसका लुक मुग़ल दुल्हन से प्रेरित था.
दुल्हन के लिबास में भी सोनम अपने चिरपरिचित बेफिक्र और हंसमुख अंदाज में नजर आईं.
सोनम ने कैटवॉक के लिए क्रीम रंग की लहंगा चोली के साथ सोने के गहने और झूमर पहना था.