scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कौन है वो महिला कंटेस्टेंट जो KBC 11 में 1 Cr के सवाल पर कर गई Quit

कौन है वो महिला कंटेस्टेंट जो KBC 11 में 1 Cr के सवाल पर कर गई Quit
  • 1/7
इसी महीने 19 अगस्त से भारत में टीवी का सबसे बड़ा गेम शो कौन बनेगा करोड़पत‍ि का सीजन 11 शुरू है. शो के पहले हफ्ते में कोई भी कंटेस्टेंट करोड़पति नहीं बन सका. सबसे ज्यादा राश‍ि जीतने वाले कंटेस्टेंट बनी हैं शुक्रवार के कर्मवीर सिंधुताई सपकाल. सिंधुताई  ने शो में 25 लाख रुपये जीते थे.

केबीसी के दूसरे हफ्ते में पहली महिला कंटेस्टेंट 15वें पड़ाव तक पहुंच गईं, लेकिन जैसे ही 1 करोड़ का सवाल देखा, उन्होंने शो छोड़ने का ऑप्शन चुना. आइए जानते हैं कौन है वो महिला ज सीजन 11 में एक करोड़ के सवाल तक पहुंचीं.
कौन है वो महिला कंटेस्टेंट जो KBC 11 में 1 Cr के सवाल पर कर गई Quit
  • 2/7
जो महिला कंटेस्टेंट एक करोड़ के सवाल पर गईं उनका नाम है चरणा गुप्ता. चरणा पेशे से मध्यप्रदेश सरकार में लेबर इंस्पेक्टर हैं.
कौन है वो महिला कंटेस्टेंट जो KBC 11 में 1 Cr के सवाल पर कर गई Quit
  • 3/7
चरणा सबसे ज्यादा अपनी मां के करीब हैं. उनकी मां बचपन से पोलियो ग्रस्त हैं. लेकिन इस बीमारी के बावजूद उनकी मां ने बच्चों को पढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी. पेशे से चरणा की मां भी एक सरकारी ऑफ‍िसर हैं. अपनी मां के इस संघर्ष को देखकर ही चरणा ने जीवन में उनके जैसा बनने की ठानी है.

Advertisement
कौन है वो महिला कंटेस्टेंट जो KBC 11 में 1 Cr के सवाल पर कर गई Quit
  • 4/7
चरणा का कहना है कि मेरी मां ने हमारे लिए इतना किया है जो बंया नहीं किया जा सकता है. वो हमेशा सोचती रही हैं कि मेरी शारीरिक कमी की वजह से बच्चों के जीवन में कोई कमी नहीं आए. ये बताते हुए चरणा काफी इमोशनल हो जाती हैं.
कौन है वो महिला कंटेस्टेंट जो KBC 11 में 1 Cr के सवाल पर कर गई Quit
  • 5/7
चरणा ने अमिताभ से बातचीत में बताया कि मैंने तो शादी से भी इंकार कर दिया था. मुझे बस अपनी पढ़ाई करनी थी और समाज के लिए काम करना था. लेकिन जब मेरे पति से बातचीत हुई, जो मां के ऑफिस में ही काम करते थे. उन्होंने कहा कि शादी के बाद भी पढ़ाई जारी रखना तब मैंने शादी को हां कहा.
कौन है वो महिला कंटेस्टेंट जो KBC 11 में 1 Cr के सवाल पर कर गई Quit
  • 6/7
चरणा ने अपनी जॉब के बारे में बात करते हुए बताया कि मेरा काम फील्ड का है. कहीं बच्चों से मजदूरी नहीं कराई जा रही हो इस बात की पूरी जांच करनी होती है.
कौन है वो महिला कंटेस्टेंट जो KBC 11 में 1 Cr के सवाल पर कर गई Quit
  • 7/7
चरणा ने बताया एक बार तो हमें एक बच्चा मिला जो मजदूरी कर रहा था. उस बच्चे के पिता नहीं थे, उसकी मां बीमार थीं. काम करना उसकी मजबूरी थी. जब हम लोग उसे मिले तो उसे संभाला. आज वो बच्चा 18 साल का हो चुका है. अपनी पढ़ाई करता है और फिर समय मिलने पर कोई काम कर लेता है.

PHOTOS: इंस्टाग्राम
Advertisement
Advertisement