सिंगर सोनू निगम और टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के बीच विवाद गरमाया हुआ है. अपने लेटेस्ट वीडियो में सोनू निगम ने भूषण को मॉडल मरीना कुंवर का नाम लेकर चेतावनी दी थी. ऐसे में मरीना कुंवर कौन हैं? इसे लेकर काफी सर्च किया जा रहा है.
मरीना कुंवर पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. मरीना कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. इनमें जिंदगी तुमसे, जग्गू दादा, शपथ, सीआईडी, आहट शामिल हैं.
मरीना तब लाइमलाइटम में आई थीं जब उन्होंने भारत में चल रहे मीटू मूवमेंट के दौरान टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे. मरीना ने भूषण कुमार के अलावा डायरेक्टर साजिद खान पर भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.
आज तक से बातचीत में मरीना ने बताया था कि भूषण कुमार ने म्यूजिक वीडियो एलबम में काम दिलाने के बहाने उन्हें अपने घर पर बुलाया था. बाद में भूषण ने मरीना के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी.
मरीना कुंवर ने बताया था कि वे बड़ी मुश्किल से भूषण कुमार के चंगुल से भाग पाई थीं. बाद में मरीना ने भूषण संग समझौता कर काम करने से मना कर दिया था.
वहीं साजिद खान के बारे में बोलते हुए मरीना ने कहा था कि उन्होंने भी मुझे घर पर बुलाकर गलत हरकत करने की कोशिश की थी.
मरीना ने 2017 में गुरमीत राम रहीम को लेकर भी बड़े खुलासे किए थे. मरीना ने बताया था कि राम रहीम ने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया था. मरीना का कहना था कि राम रहीम एक बार उन्हें बातचीत के बहाने अपने बेडरूम में ले गया था.
मरीना का आरोप था कि राम रहीम बेटी बोलकर गले लगाता था. बात करते हए सिर पर हाथ फेरता था, फिर पूरे शरीर हाथ फिराने की कोशिश करता था.
मरीना का नाम लेते हुए सोनू निगम ने क्या कहा था?
भूषण कुमार को चेतावनी देते हुए सोनू निगम ने कहा था- मरीना कंवर याद है न, मरीना कंवर? वो क्यों बोली और क्यों बैकआउट हुई? ये मुझे नहीं पता, मीडिया को पता है. माफिया इस तरह फंक्शन करता है.
''उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है. अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो उसका
वीडियो मैं अपने यूट्यूब चैनल पर डाल दूंगा और बहुत धूमधाम से डालूंगा.
मेरे मुंह मत लगना बस अब.''
PHOTOS: INSTAGRAM