बॉलीवुड में अवॉर्ड्स नाइट में सितारों का अलग स्टाइल सामने आता है. इस दौरान उनके स्टाइल की तुलना भी बहुत की जाती है. अवॉर्ड्स नाइट में सोनम कपूर ने अपने इस ब्लैक गाउन सबको प्रभावित किया.
सोनम कपूर वैसे भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए काफी मशहूर हैं.
वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में रणवीर सिंह फॉर्मल्स में काफी हैंडसम लग रहे थे.
आलिया भट्ट की स्टाइल भी सबसे जुदा दिखाई दी.
फिल्म 'कॉकटेल' से बॉलीवुड में अपनी पारी शुरू करने वाली डायना पेंटी अपने ब्लैक गाउन में काफी हॉट लग रही थीं.
वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स में इशा कोपिकर सफेद ड्रेस में नजर आईं.
इवलिन शर्मा अपने चिर परिचित अंदाज में इस अवॉर्ड्स नाइट में पहुंची.
लीजा हेडन अपने ग्रीन गाउन में गजब लग रही थीं.
यामी गौतम इस दौरान पोज देती नजर आईं.
दिया मिर्जा ब्लैक ड्रेस में काफी क्यूट लग रही थीं.
कुणाल कपूर हमेशा की तरह हैंडसम नजर आए.
नेहा धूपिया ने अपने लुक के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट किया.
अदिती रॉव हैदरी फुल लेंथ की ब्लैक ड्रेस में नजर आईं.
इस दौरान काजोल की कजिन सिस्टर तनीषा मुखर्जी भी नजर आईं.
सोनम कपूर ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सबको अपना कायल बना लिया.
इस दौरान बॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां इस अवॉर्ड्स नाइट में नजर आईं.
तारा शर्मा ब्राइट पिंक कलर की ड्रेस में काफी जंच रही थीं.
अनूधा अख्तर स्वीट और सिंपल दिखीं.
अदिती रॉव हैदरी ने कुछ पोज भी दिए.