scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

कौन हैं पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड? TV पर पार्वती का रोल कर हुईं पॉपुलर

कौन हैं पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड? TV पर पार्वती का रोल कर हुईं पॉपुलर
  • 1/11
बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा की लवलाइफ चर्चा में है. खुद को संस्कारी प्लेबॉय कहने वाले पारस एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी के साथ रिलेशनशिप में हैं. लेकिन बिग बॉस में उनकी माहिरा शर्मा संग नजदीकियां बढ़ रही हैं. पारस अकांक्षा से ब्रेकअप करना चाहते हैं. खैर, पारस-अकांक्षा के रिलेशनशिप स्टेट्स पर बना सस्पेंस एक्टर के शो से निकलने के बाद ही खुलेगा. इससे पहले जानते हैं अकांक्षा पुरी के बारे में.
कौन हैं पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड? TV पर पार्वती का रोल कर हुईं पॉपुलर
  • 2/11
अकांक्षा पुरी पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने कई साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया है. लेकिन अकांक्षा को हिंदी ऑडियंस के बीच पार्वती बनकर पॉपुलैरिटी मिली है.
कौन हैं पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड? TV पर पार्वती का रोल कर हुईं पॉपुलर
  • 3/11
अकांक्षा टीवी शो विघ्नहर्ता गणेश में माता पार्वती का रोल कर फेमस हुई हैं. देवी पार्वती का करेक्टर कर अकांक्षा घर-घर में छाईं.
Advertisement
कौन हैं पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड? TV पर पार्वती का रोल कर हुईं पॉपुलर
  • 4/11
अकांक्षा पुरी तमिल, मलयालम, कन्नड़ मूवीज में काम कर चुकी हैं. वे मधुर भंडारकर की फिल्म कैलेंडर गर्ल्स में नंदिता मेनन के रोल में दिखी थीं.
कौन हैं पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड? TV पर पार्वती का रोल कर हुईं पॉपुलर
  • 5/11
अकांक्षा पुरी का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ. उनकी स्कूलिंग भोपाल के कॉन्वेंट स्कूल में हुई. अकांक्षा ने म्यूजिक वीडियो जहां तुम हो में भी काम किया था.
कौन हैं पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड? TV पर पार्वती का रोल कर हुईं पॉपुलर
  • 6/11
कैलेंडर गर्ल्स अकांक्षा पुरी की बॉलीवुड में पहली फिल्म थी. अकांक्षा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी.

कौन हैं पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड? TV पर पार्वती का रोल कर हुईं पॉपुलर
  • 7/11
अकांक्षा ने कुछ समय के लिए इंटरनेशनल केबिन क्रू का भी काम किया. इसी दौरान अकांक्षा को मॉडलिंग के ऑफर आए थे.
कौन हैं पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड? TV पर पार्वती का रोल कर हुईं पॉपुलर
  • 8/11
अकांक्षा पुरी पार्वती के रोल में ट्रैडिशनल लुक में नजर आती हैं. लेकिन रियल लाइफ में वे काफी ग्लैमरस हैं. इसका सबूत एक्ट्रेस की इंस्टा प्रोफाइल है.
कौन हैं पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड? TV पर पार्वती का रोल कर हुईं पॉपुलर
  • 9/11
अकांक्षा की पारस छाबड़ा से शो विघ्नहर्ता गणेश की शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई थी. शो में पारस ने रावण का रोल निभाया था. सेट पर ही पारस और अकांक्षा में प्यार हुआ था.

Advertisement
कौन हैं पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड? TV पर पार्वती का रोल कर हुईं पॉपुलर
  • 10/11
एक इंटरव्यू में अकांक्षा ने कहा था कि उन्हें पारस की ईमानदारी भा गई थी. पारस संग पहली डेट का जिक्र करते हुए अकांक्षा ने कहा था- उसने मुझे पहली डेट पर कहा था कि मेरे पास तुम्हारे जितनी बड़ी गाड़ी नहीं है, ड्राइवर नहीं है. मेरे पिता कमिश्नर नहीं हैं, मैं शो का लीड नहीं हूं बस कैरेक्टर आर्टिस्ट हूं. तो क्या तुम मेरे साथ कॉफी पर चलोगी?

कौन हैं पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड? TV पर पार्वती का रोल कर हुईं पॉपुलर
  • 11/11
पारस की इसी ईमानादारी से अकांक्षा इंप्रेस हो गई थीं. अब बिग बॉस में पारस ने अकांक्षा को लेकर जो खुलासे किए हैं उससे लगता है कि अब वो अकांक्षा को प्यार नहीं करते. पारस ने ये भी कहा कि अकांक्षा जबरन उनके साथ रहना चाहती हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement