शकुंतला देवी ने अपनी जिंदगी में कई मुकाम हासिल किए थे. साल 1982 में उन्हें अपनी गणित के चलते गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी स्थान दिया गया. ये वो दौर था जब शकुंतला देवी की लोकप्रियता पूरे विश्व में फैल चुकी थी. उस समय कहा जाता था कि वो उस जमाने के सभी कंप्यूटर से भी तेज काम करती थीं.
उन्होंने 7,686,369,774,870 × 2,465,099,745,779 का मन में ही गुणा कर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने मात्र 28 सेकेंड में उस सवाल का जवाब बता दिया था.