फिल्म 'एक पहेली लीला' में सनी लियोन का जीनत अमान वाला 'सत्यम शिवम सुंदरम' लुक काफी चर्चा में हैं.
लेकिन इस लुक में कौन बेहतर नजर आ रहा है. आइए एक नजर डालते हैं.
सनी ने जीनत का सिर्फ 'सत्यम शिवम सुंदरम' अवतार ही नहीं बल्कि उनका बिकिनी लुक भी कॉपी किया है. जहां जीनत ने उस दौर में अपने बोल्ड अंदाज से दर्शकों के होश उड़ाए, वहीं सनी भी इस दौर में लोकप्रियता की ऊंचाइयां चढ़ती जा रही हैं.
सनी ने 'एक पहेली लीला' में हूबहू वैसी ही घाघरा चोली पहनी है जो जीनत अमान ने फिल्म 'सत्यम शिवम सुंदरम' में
पहनी थी.
सनी का सिर्फ ड्रेस स्टाइल ही नहीं बल्कि ज्वैलरी स्टाइल भी जीनत अमान के गहनों जैसा है. यानी इस फिल्म में सनी को भी गांव की छोरी दिखाने के लिए ट्रेडिशनल गहने पहनाए गए हैं.
सनी पर भी नहाते हुए कई सीन फिल्माए गए हैं, लेकिन फर्क सिर्फ इतना है कि जीनत झरने के पानी से नहाती हैं
और सनी दूध से.
सनी लियोन ने भी जीनत अमान की तरह सफेद भीगी हुई साड़ी में बोल्ड सीन दिए हैं.
बॉबी खान के डायरेक्शन वाली 'एक पहेली लीला' में सनी भी सत्यम शिवम सुंदरम वाली जीनत की तरह गांव की
छोरी नजर आ रही हैं.