scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज 'मुझसे शादी करोगे' में क्यों दिख रहीं बोरिंग?

BB की एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज क्यों 'मुझसे शादी करोगे' में दिख रहीं बोरिंग?
  • 1/9
बिग बॉस 13 की एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज गिल ने रियलिटी शो में अपनी क्यूट अदाओं से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई. शहनाज जो भी करतीं वो एंटरटेनमेंट हो जाता. लेकिन बिग बॉस की ये ड्रामा क्वीन अब रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में बुझी-बुझी सी नजर आती हैं. शो में शहनाज की वो क्यूट अदाएं, मस्ती और एंटरटेनमेंट मिसिंग हैं, जिसके लिए दर्शक उन्हें जानते हैं. चलिए जानें क्या है इसकी वजह.

BB की एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज क्यों 'मुझसे शादी करोगे' में दिख रहीं बोरिंग?
  • 2/9
सिद्धार्थ शुक्ला फैक्टर
सीरियल मुझसे शादी करोगे में शहनाज गिल अपने लिए दूल्हा ढूंढ़ रही हैं. शो में उनका दिल जीतने के लिए 5 लड़कों की एंट्री हुई है. लेकिन इन सबके होते हुए शहनाज कहीं खोई सी नजर आती हैं. शायद वे सिद्धार्थ शुक्ला की कमी महसूस करती हैं.

BB की एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज क्यों 'मुझसे शादी करोगे' में दिख रहीं बोरिंग?
  • 3/9
एक एपिसोड में सिद्धार्थ शो मुझसे शादी करोगे में शहनाज गिल से मिलने आए थे. तब शहनाज का चेहरा काफी खिल गया था. शहनाज के शो में बोरिंग दिखने की सबसे बड़ी वजह सिद्धार्थ शुक्ला का ना होना समझी जा सकती है.
Advertisement
BB की एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज क्यों 'मुझसे शादी करोगे' में दिख रहीं बोरिंग?
  • 4/9
बिग बॉस में भी शहनाज तब ज्यादा हाईलाइट होती थीं जब वे सिद्धार्थ संग नजर आती थीं. दोनों की खट्टी मीठी केमिस्ट्री काफी पंसद की जाती थी. सिद्धार्थ जैसी बॉन्डिंग शहनाज की मुझसे शादी करोगे में किसी कंटेस्टेंट संग नहीं दिखी है. ये भी संभव है कि शहनाज शायद किसी को इतना करीब नहीं आने देना चाहतीं.
BB की एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज क्यों 'मुझसे शादी करोगे' में दिख रहीं बोरिंग?
  • 5/9
शहनाज रियलिटी शो में कई बार कह चुकी हैं कि वो सिद्धार्थ शुक्ला से एकतरफा प्यार करती हैं. बीते एपिसोड में गौतम गुलाटी ने शहनाज को साफ कहा कि सिद्धार्थ कभी उनके नहीं हो सकते. ये बात सुनते ही शहनाज का मुंह उतर गया था.
BB की एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज क्यों 'मुझसे शादी करोगे' में दिख रहीं बोरिंग?
  • 6/9
बिग बॉस के बाद ब्रेक ना मिलना
दूसरी तरफ, शहनाज गिल के मुझसे शादी करोगे में कम एंटरटेनिंग नजर आने की वजह उनका बैक टू बैक दूसरा शो करना है. बिग बॉस खत्म होने के बाद ही शहनाज-पारस ने बिना ब्रेक लिए दूसरे शो की शूटिंग शुरू कर दी थी.
BB की एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज क्यों 'मुझसे शादी करोगे' में दिख रहीं बोरिंग?
  • 7/9
बिग बॉस हाउस में चार महीने का टॉर्चर झेलने के बाद शहनाज-पारस ने सीधे दूसरा शो ले लिया. उन्हें काम से थोड़ा भी ब्रेक नहीं मिला. उल्टा रियलिटी शो की शूटिंग भी बिग बॉस हाउस में हो रही है. इसमें भी कंटेस्टेंट्स की लड़ाई, पॉलिटिक्स वगैरह शामिल हैं.
BB की एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज क्यों 'मुझसे शादी करोगे' में दिख रहीं बोरिंग?
  • 8/9
ऐसे में शहनाज-पारस के लिए मुझसे शादी करोगे में रहना बिग बॉस हाउस को फिर से जीने के बराबर है. अगर शहनाज 5-6 महीनों के ब्रेक के बाद मुझसे शादी करोगे में नजर आतीं तो शायद वे सुपर एक्टिव मोड में दिखतीं.
BB की एंटरटेनमेंट क्वीन शहनाज क्यों 'मुझसे शादी करोगे' में दिख रहीं बोरिंग?
  • 9/9
बीते एपिसोड में गौतम गुलाटी ने शहनाज की जमकर क्लास लगाई थी. उन्हें शो में एक्टिव और एंटरटेनिंग दिखने को कहा था. देखना मजेदार होगा कि शहनाज गिल अपने फेवरेट गौतम गुलाटी की सलाह को कितना फॉलो करती हैं?


PHOTOS: INSTAGRAM
Advertisement
Advertisement
Advertisement