फैशन डिजाइनर तरुण तहलियानी की डिजाइन की गई साड़ी को रैंप पर पेश करती एक मॉडल.
फैशन डिजाइनर तरुण तहलियानी के कलेक्शन के साथ रैंप पर मॉडल.
तरुण तहलियानी ने अपने कलेक्शन में बड़े ही सुंदर रंगों का मिश्रण किया है.
फैशन वीक के दूसरे दिन डिजाइनर तरुण तहलियानी ने अपना शानदार कलेक्शन पेश किया.
डिजाइनर तरुण तहलियानी ने मॉडर्न लुक से लेकर पारंपरिक साड़ी तक का कलेक्शन पेश किया.
विल्स इंडिया फैशन वीक के दूसरे दिन तरुण तहलियानी ने अपने डिजाइन से सभी को आकर्षित किया.
डिजाइनर तरुण तहलियानी के कलेक्शन में पुरुषों के लिए भी कुछ खास है.
तरुण तहलियानी ने साड़ी को जबरदस्त हॉट लुक में पेश किया.
डिजाइनर तरुण तहलियानी ने विल्स इंडिया फैशन वीक के दूसरे दिन आकर्षक रंगों से सजा अपना कलेक्शन पेश किया.
फैशन डिजाइनर शांतनु और निखिल ने बेहतरीन रंगों का मिश्रण किया है अपने डिजाइन में.
डिजाइनर जोड़ी शांतनु और निखिल ने विल्स इंडिया फैशन वीक के दूसरे दिन अपना कलेक्शन पेश किया.
फैशन डिजाइनर अर्जुन ने रिश्ता नाम से अपना कलेक्शन पेश किया.
अर्जुन ने विल्स इंडिया फैशन वीक के दूसरे दिन रिश्ता नाम से अपना कलेक्शन पेश किया.
हर बार की तरह इस बार भी डिजाइनर अंजू मोदी का कलेक्शन कुछ हटके रहा.
डिजाइनर अंजू मोदी के कलेक्शन में अलग-अलग रंगों का जबरदस्त मिश्रण दिखा.
अंजू मोदी को हमेशा कुछ अलग करने के लिए जाना जाता है.
फैशन डिजाइनर अल्पना और नीरज ने फैशन वीक के दूसरे दिन अपना कलेक्शन पेश किया.
डिजाइनर अल्पना और नीरज का कलेक्शन पेश करतीं एक मॉडल.
डिजाइनर अल्पना और नीरज के कलेक्शन को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता देखने को मिली.
विल्स इंडिया फैशन वीक के दूसरे दिन रैंप पर वॉक करतीं कैरल ग्रेसियस.
विल्स इंडिया फैशन वीक के दूसरे दिन ऐसा अंदाज भी देखने को मिला.
डिजाइनर एच एंड नंदिता ने रंगों का बेहतरीन मिश्रण पेश किया है.
फैशन डिजाइनर एच एंड नंदिता के कलेक्शन को पेश करती एक मॉडल.
डिजाइनर तन्वी के कलेक्शन में धारीदार कपड़ों की बहुलता रही.
फैशन डिजाइनर तन्वी के कलेक्शन को पेश करती एक मॉडल.
डिजाइनर परोमिता के कलेक्शन में ताजगी देखने को मिली.
परोमिता ने आम भारतीय को ध्यान में रखकर अपना कलेक्शन तैयार किया है.
विल्स इंडिया फैशन वीक के दूसरे दिन इस तरह के जलवे भी देखने को मिले.
फैशन वीक के दूसरे दिन रैंप पर जमकर रंग बरसे.
फील कम्फर्टेबल की तर्ज पर रहा यह कलेक्शन.
फैशन डिजाइनर उर्वशी के कलेक्शन को पेश करतीं मॉडल.
डिजाइनर उर्वशी ने अपने कलेक्शन में ज्यादातर हल्के रंगों का इस्तेमाल किया है.
उर्वशी का शो दूसरे दिन के बेहतरीन शो में से एक रहा.
डिजाइनर उर्वशी के कलेक्शन को पेश करतीं बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग.
उर्वशी के कलेक्शन में रंगों की बारीकी भी देखने को मिली.
इस तरह के कलेक्शन के साथ डिजाइनर उर्वशी ने सभी का ध्यान अपने कलेक्शन की ओर खींच लिया.
उर्वशी ने आम भारतीय महिला के रोजमर्रा के पहनावे का भी अपने कलेक्शन में ध्यान रखा.
फैशन डिजाइनर एस चौहान का कलेक्शन पेश करती मॉडल.
डिजाइनर एस चौहान का शानदार कलेक्शन पेश करती मॉडल.
मॉडल्स के साथ रैम्प पर डिजाइनर एस चौहान.
डिजाइनर एस चौहान ने ऑफ व्हाइट कलर का अपने कलेक्शन में बेहतरीन इस्तेमाल किया है.