विल्स लाइफ स्टाइल इंडिया फैशन वीक का आखिरी शो जाने-माने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के नाम रहा.
रैपं पर जैकलीन फर्नाडिस, ईशा गुत्ता और सिद्दार्थ मल्होत्रा की मौजूदगी ने शो में चार चांद लगा दिए. जैकलीन फर्नाडिस एक बेहद खूबसूरत ओवरकोट और लहंगे के साथ नजर आईं.
ईशा गुत्ता ने लाल रंग के बार्ड़र वाली साड़ी में रैप पर अपना जलवा बिखेरा.
मनीष मल्होत्रा ने बालीबुड की 50 से ज्यादा फिल्मों में अपनी डिजाइन्स दिए हैं.
सिर्फ बॉलीबुड ही नहीं दुनिया भर की कई जानी-मानी हगस्तियां उनके डिजाइन्स के मुरीद हैं.
मनीष के इस पूरे कलेक्शन में अमृतसर और पंजाब के हाथों से बनी कारीगरी की झलक देखने को मिली.
विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक पूरी तरह गुलजार हो उठा है. तीसरे दिन रैंप पर गौहर खान की अदाओं से दर्शकों का दिल बाग-बाग हो उठा.
विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक के तीसरे दिन भी मॉडलों ने खूब जलवे बिखेरे.
मॉडल से अभिनेत्री बनी गौहर खान ने रैंप पर लोगों का मन मोह लिया. डिजाइनर जॉय मित्रा ने भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने पर बधाई देते हुए 'अभिनय' नाम से अपना बेहतरीन कलेक्शन पेश किया.
एकता और रुचिरा कंधारी के डिजाइन किए ड्रेस को प्रदर्शित करती मॉडल.
एकता और रुचिरा कंधारी के कलेक्शन में चमकीले रंगों का इस्तेमाल ज्यादा किया गया.
एकता और रुचिरा कंधारी के कलेक्शन में भारत के पारंपरिक परिधानों की झलक देखी जा सकती है.
इस मॉडल की खूबसूरत पारंपरिक ड्रेस को देखकर कोई भी कह उठेगा, वाह, क्या बात है...
फैशन वीक के तीसरे दिन मॉडलों ने खूब तारीफ बटोरी.
एकता और रुचिरा कंधारी के डिजाइन किए ड्रेस में मॉडल्स.
विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक के तीसरे दिन राजदीप रानावत के डिजाइन किए ड्रेस को दिखलाती मॉडल.
फैशन वीक के तीसरे दिन लाजवाब पोशाक पहनकर सिर पर ताज सजाए मॉडल.
राजदीप रानावत के कलेक्शन ने फैशन वीक के तीसरे दिन खूब सुर्खियां बटोरीं.
फैशन शो में अदा के साथ रैंप पर चलती मॉडल.
सोनिया जेटली के डिजाइन किए ड्रेस को प्रदर्शित करती खूबसूरत मॉडल.
विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक के तीसरे दिन खूबसूरत परिधानों में सजी मॉडलों के साथ डिजाइनर सोनिया जेटली.
फैशन वीक के तीसरे दिन प्रीति एस. कपूर के डिजाइन किए ड्रेस को दिखलाती मॉडल.
फैशन शो में कई नामी-गिरामी फैशन डिजाइनर के साथ बड़ी-बड़ी हस्तियां रैम्प पर उतर रही हैं.
फैशन वीक 13 मार्च से 17 मार्च तक चलेगा.
नई दिल्ली के प्रगति मैदान में विल्स लाइफस्टाइल इंडिया फैशन वीक चल रहा है.
फैशन वीक के तीसरे दिन प्रीति एस. कपूर के क्रिएशन को दिखलाती मॉडल.
फैशन वीक के तीसरे दिन प्रीति एस. कपूर के डिजाइन किए ड्रेस को दिखलाती मॉडल.
फैशन वीक के तीसरे दिन आखिरी शो में मनीष मल्होत्रा ने बॉलीबुड का तड़का लगाकर सबका दिल जीत लिया.