पाकिस्तान टेलीविजन इंडस्ट्री का अब तक का सबसे सफल सीरियल 'हमसफर' का प्रसारण भारत में शुरू हुआ है. फवाद खान और माहिरा खान स्टारर लव स्टोरी लोगों के बीच होगी. फवाद खान को लेकर भारतीय दर्शकों में एक होड़ तो मची ही है लेकिन इस सीरियल के टाइटल सॉन्ग की भी काफी चर्चा हो रही है. इस गाने को कर्तुलैन बलोच ने अपनी आवाज दी है. आइए आपको मिलवाते हैं खूबसूरत आवाज की जवां मलिका से...
कर्तुलैन बलोच की पैदाइश वर्जीनिया में हुई लेकिन 3 साल की उम्र में वो मुल्तान (पाकिस्तान) लौट आईं. उनके पिता पाकिस्तान आर्मी में सीनियर अधिकारी थे, जबकि उनकी अम्मी सुमेरा इकबाल मॉर्टगेज लोन अधिकारी थीं. बलोच के माता पिता 1996 में अलग हो गए.