बॉलीवुड में रियल लाइफ इंसीडेंट्स पर कई फिल्में बनाई गई हैं. इन बॉलीवुड फिल्मों में महिलाओं का स्ट्रॉन्ग चेहरा दिखाया गया है. कभी किसी ने जान देकर तो कभी किसी ने जान लेकर जिंदगी को नया आयाम दिया है. नीरजा भनोट, किरणजीत अहलूवालिया जैसी महिलाओंको भी रूपहले पर्दे पर उतारा जा चुका है.
ऐसी ही एक फिल्म छपाक जल्द रिलीज होने वाली है. एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने लक्ष्मी के लाइफ स्ट्रगल और उसकी जीत को पर्दे पर उतारा है.
छपाक
यह फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म के ट्रेलर में जहां एक ओर मालती (फिल्म में दीपिका का नाम) का शारीरिक और मानसिक दर्द दिखाया गया है, वहीं जिंदगी की इस कड़ी परीक्षा में मालती का संभलकर उठना और न्याय के लिए जी तोड़ मेहनत करना भी दिखाया गया है. यह कोई काल्पनिक घटना नहीं बल्कि सच्ची कहानी है.
प्रोवोक्ड
यह फिल्म कुछ हद तक किरणजीत अहलूवालिया की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म में ऐश्वर्या राय ने किरणजीत का किरदार निभाया है. वह पति के लगातार मानसिक और शारीरिक टॉर्चर से उबकर आखिरकार उसका मर्डर कर देती है. बाद में उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई. इस फिल्म में शांत किरणजीत का रौद्र रूप दिखाया गया है.
नीरजा
फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित नीरजा रियल लाइफ इंसीडेंट से इंस्पायर्ड है. 1986 में जब आतंकवादियों ने Pan Am Flight 73 प्लेन हाइजैक कर ली थी तब नीरजा ने बहादुरी दिखाते हुए कई पैसेंजर्स की जान बचाई थी. पैसेंजर्स की जान बचाने के दौरान नीरजा की मौत हो गई थी.
नो वन किल्ड जेसिका
जेसिका लाल मर्डर केस पर बनीं यह फिल्म एक रियल लाइफ थ्रिलर है. फिल्म में जेसिका की बहन सबरीना अली और जनर्लिस्ट मीरा गैती के रोल में विद्या बालन और रानी मुखर्जी बेहद स्ट्रॉन्ग नजर आई हैं. असल जिंदगी में भी सबरीना और मीरा ने जेसिका के मर्डर मिस्ट्री को सॉल्व करने में कड़ी मशक्कत की थी.
सरबजीत
पाकिस्तान के जेल में इंडियन स्पाई के आरोप में बंद सरबजीत सिंह की कहानी पर इस फिल्म को बनाया गया है. फिल्म में ऐश्वर्या राय ने सरबजीत (फिल्म में रणदीप हुड्डा) की बहन दलबीर कौर का किरदार निभाया है. ऐश्वर्या ने फिल्म में भाई के लिए न्याय की मांग करती असल दलबीर के जिद और मेहनत को दर्शाया है.