scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

PHOTOS: पुलिस यूनिफॉर्म में कौन बेहतर-प्रियंका या तब्बू

PHOTOS: पुलिस यूनिफॉर्म में कौन बेहतर-प्रियंका या तब्बू
  • 1/8
बॉलीवुड में एक्शन हीरो के तौर पर सिर्फ मेल एक्टर्स को दिखाए जाने का दौर बदलने वालीं बॉलीवुड की कई अदाकाराओं ने एक्शन स्टंट और फिल्मों में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाकर फिल्मों में एक्शन हीरो की जगह ली. फिल्मों में अपने पुलिस ऑफिसर किरदार को यादगार बनाने वालीं इन अदाकाराओं से आइए मिलते हैं तस्वीरों में.
PHOTOS: पुलिस यूनिफॉर्म में कौन बेहतर-प्रियंका या तब्बू
  • 2/8
फिल्म 'जय गंगाजल' में प्रियंका चोपड़ा के किरदार ने सिनेप्र‍ेमियों को आकर्ष‍ित किया. खास बात यह रही कि यह फिल्म गंगाजल की सीक्वल फिल्म थी. गंगाजल में पुलिस ऑफिसर के किरदार में अजय देवगन नजर आए थे. लेकिन प्रकाश राज ने इस फिल्म के सीक्वल में प्रियंका चोपड़ा को पुलिस ऑफिसर के किरदार में बतौर लीड रोल के लिए चुना.
PHOTOS: पुलिस यूनिफॉर्म में कौन बेहतर-प्रियंका या तब्बू
  • 3/8
'दृश्यम' में सख्त पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आईं तब्बू को भी इस रोल के लिए खूब सराहना मिली. तब्बू इससे पहले भी फिल्मों में पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आ चुकी हैं.
Advertisement
PHOTOS: पुलिस यूनिफॉर्म में कौन बेहतर-प्रियंका या तब्बू
  • 4/8
रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी' का दबंग ऑफिसर किरदार आज भी दर्शकों के जहन में हैं. एक्शन, इमोशन और अग्रेशन चेहरे पर इन तीनों फैक्टर्स को रानी ने पर्दे पर जिस अंदाज से बयां किया वो वाकई काबिल ए तारीफ था. रानी के इस रोल के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर सलमान खान बॉलीवुड के दबंग एक्टर हैं तो रानी भी लेडी दबंग से कम नहीं.
PHOTOS: पुलिस यूनिफॉर्म में कौन बेहतर-प्रियंका या तब्बू
  • 5/8
बॉलीवुड में अपनी रोमांस एक्टर की इमेज तोड़कर हुमा कुरैशी ने फिल्म D Day में RAW ऑफिसर का किरदार निभा कर एक अलग पहचान कायम की. हुमा ने अपने रोल को बखूबी अदा किया और उन्हें इसके लिए क्रिटिक्स की भी सराहना मिली.
PHOTOS: पुलिस यूनिफॉर्म में कौन बेहतर-प्रियंका या तब्बू
  • 6/8
फिल्म 'बेबी' में चाहे एक्ट्रेस तापसी पन्नू स्क्रीन पर कुछ ही देर के लिए नजर आईं लेकिन उनका फिल्म में एक छोटे सीक्वेंस ने उनके किरदार को यादगार बना दिया. सीक्रेट एजेंट के रोल में तापसी ने अपने एक्शन सीक्वेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया.
PHOTOS: पुलिस यूनिफॉर्म में कौन बेहतर-प्रियंका या तब्बू
  • 7/8
फिल्म 'समय' में एसीपी मालविका चौहान के किरदार में सुष्मिता सेन ने जिस अंदाज में सीरियल किलर को दबोचा उनका वो शायद ही पहले कभी पर्दे पर नजर आया. कॉमेडी, रोमांस के बाद सुष्मिता ने इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के जरिए साबित किया कि वह भी बॉलीवुड के किसी हीरो से कम नहीं.
PHOTOS: पुलिस यूनिफॉर्म में कौन बेहतर-प्रियंका या तब्बू
  • 8/8
अकसर ग्लैमरस किरदार में नजर आने वाली एक्ट्रेस ईशा गुप्ता फिल्म 'चक्रव्यूह' में पुलिस ऑफिसर के रोल में शानदार दिखीं.
Advertisement
Advertisement