scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

27 साल में इतना बदल गए श्रीकृष्णा के 'कृष्ण', पौधे लगाते आए नजर

27 साल में इतना बदल गए श्रीकृष्णा के 'कृष्ण', पौधे लगाते आए नजर
  • 1/7
रामानंद सागर के श्रीकृष्णा (1993) में में भगवान श्रीकृष्णा का किरदार निभाने वाले सर्वदमन डी इन दिनों प्रकृति के बीच खुशनुमा माहौल में रह रहे हैं. आज 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के मौके उनके वृक्षारोपण करते हुए उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

27 साल में इतना बदल गए श्रीकृष्णा के 'कृष्ण', पौधे लगाते आए नजर
  • 2/7

फोटो में सर्वदमन ग्रीन कलर के कुर्ते में नजर आ रहे हैं. फोटो में सर्वदमन को पहचान पाना काफी मुश्किल है. उनका लुक काफी बदला बदला नजर आ रहा है. 

27 साल में इतना बदल गए श्रीकृष्णा के 'कृष्ण', पौधे लगाते आए नजर
  • 3/7

बता दें कि सर्वदमन ने अब एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई है. सर्वदमन का शुरू से ही प्रकृति के प्रति लगाव रहा है. वो नदियों और पहाड़ों के बीच में अपना एक मेडीटेशन सेंटर चलाते हैं. 
Advertisement
27 साल में इतना बदल गए श्रीकृष्णा के 'कृष्ण', पौधे लगाते आए नजर
  • 4/7
इसके अलावा सर्वदमन का पंख नाम से एक NGO भी है. इसके जरिए वो तकरीबन 200 बच्चों की पढ़ाई लिखाई का ध्यान रखते हैं.
27 साल में इतना बदल गए श्रीकृष्णा के 'कृष्ण', पौधे लगाते आए नजर
  • 5/7
बता दें कि पिछली बार सर्वदमन को सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी में देखा गया था. इस फिल्म में वे धोनी के कोच चंचल भट्टाचार्य के रोल में थे.
27 साल में इतना बदल गए श्रीकृष्णा के 'कृष्ण', पौधे लगाते आए नजर
  • 6/7
सर्वदमन ने श्रीकृष्णा के अलावा अर्जुन, जय गंगा मैया और ओम नमः शिवाय ना के सीरियल में भी काम किया था.
27 साल में इतना बदल गए श्रीकृष्णा के 'कृष्ण', पौधे लगाते आए नजर
  • 7/7
सर्वदमन डी की एक्टिंग को हमेशा ही काफी पसंद किया गया. उनका शो श्रीकृष्णा इन दिनों दूरदर्शन पर री-टेलीकास्ट हो रहा है.
Advertisement
Advertisement