इन बहनों ने कुश्ती के अलावा मॉडलिंग, एक्टिंग और कई प्रमोशनल काम भी किए.
WWE दिवास चैंपियनशिप जीतने के अलावा, ब्री बैला साल 2013 में डेनियल ब्रयान के साथ स्लैमी अवार्ड फॉर कपल ऑफ द ईयर जीत चुकी हैं.
Pro Wrestling Illustrated (PWI) में 2011 में टॉप 50 फीमेल रेस्लर्स में ब्री 21 वें नंबर पर थी. वहीं साल 2013 में निक्की को 32वां स्थान मिला.
पहली बार नेशनल टीवी पर वो फॉक्स के रिएल्टी शो 'मीट माई फॉक्स' में नजर आईं.
ये दोनों बहनें अरिजोना के स्कॉट्सडेल में बड़ी हुई हैं. लेकिन मूल रूप से मैक्सिकन-इटेलियन हैं.
2012 के बाद वो WWE से अलग हो गईं. लेकिन 2013 में दोनों ने साथ में WWE में धमाकेदार वापसी की. उसी साल रिएलिटी टीवी शो 'टोटल डीवा' में भी एकसाथ दिखीं.
ब्री बेला ने अगस्त 2008 में स्मैकडाउन में कदम रखा. रिंग में कुश्ती के दौरान सभी थक चुके हैं, अचानक ब्री रिंग के नीचे गायब हो जाती हैं. और कुछ पल बाद पूरी एनर्जी के साथ वापस आकर सबको हरा देती हैं.
दुनिया भर में कुश्ती के फैन्स बेला बहनों के दीवाने हैं. जुड़वा बहनें ब्री बेला और निक्की बेला आज WWE के रिंग की सबसे चर्चित फीमेल पहलवान और सेलेब्रिटी बन चुकी हैं. WWE में आने से पहले ये बहनें फ्लोरिडा चैंपियनशिप से जुड़ी हुई थीं. आज दोनों अपना 31 वां बर्थडे मना रही हैं. आइए एक नजर डालते हैं उनकी जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों पर.