दीपिका पादुकोण जल्द ही 'xXx: द जेंडर केज' से हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. गुरुवार की रात को मुंबंई में फिल्म का प्रीमियर रखा गया था.
प्रीमियर में फिल्म के हीरो विन डीजल भी मौजूद थे. प्रीमियर से पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में विन ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दीपिका ने उनसे कहा था कि वो भारत में इसका ग्रैन्ड स्क्रीनिंग रखना चाहती हैं.
प्रीमियर के दौरान दीपिका ने गोल्डन कलर का गाउन पहना था. उनका मेकअप और हेयरस्टाइल उनके लुक को कॉम्पलिमेंट कर रहा था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दीपिका और विन अपने फैंस से मिलने के लिए मुबंई के एक मॉल में गए.
दोनों ने वहां चेन्नई एक्सप्रेस के गाने 'लुंगी डांस' पर डांस कर अपने फैंस का दिल जीत लिया.
विन ने तो लुंगी ही पहन ली. विन अच्छी तरह जानते हैं कि भारत में लोग दीपिका को कितना चाहते हैं इसलिए उन्होंने दीपिका के गाने पर डांस कर उनके फैंस को खुश कर दिया.
प्रीमियर के बाद हुई पार्टी में दीपिका ने अपना गाउन बदल लिया. पार्टी में वो रेड वन पीस में नजर आईं.
आफटर पार्टी में दीपिका अकेली नहीं थीं. उनका हाथ थाम रखा था उनके कथित ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह ने.
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भले ही मीडिया के सामने अपने रिश्ते के बारे में कुछ ना कहें लेकिन दोनों को एक-साथ देखकर बस यही लगता है कि फिलहाल दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं.