दुनिया को अलविदा कह गए प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा ने अपने पांच दशक के बॉलीवुड करियर में कई फिल्मों के जरिए रोमांस की नई परिभाषा गढ़ी. चोपड़ा ने भारतीय सिनेमा की सबसे सफलतम फिल्मों का निर्देशन किया.
यश चोपड़ा ने मुंबई के लीलावती अस्पताल में आखिरी सांस ली. उन्हें बीते 13 अक्टूबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. वरिष्ठ डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.
यश चोपड़ा ने 'दाग', 'त्रिशूल', 'कभी-कभी', 'चांदनी', 'डर', 'दिल तो पागल है', 'मोहब्बतें' एवं 'वीर जारा' जैसी फिल्मों का निर्माण एवं निर्देशन किया. यशराज की फिल्में अपने संगीत के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब रहीं.
यशराज को अपने 50 साल के फिल्मी करियर 6 राष्ट्रीय पुरस्कार एवं 11 फिल्म फेयर पुरस्कारों से नवाजा गया था.
इस दिनों यश चोपड़ा 'जब तक है जान' की शूटिंग में व्यस्त थे. स्वास्थ्य खराब होने के कारण फिल्म की शूटिंग के कुछ हिस्सों की शूटिंग को रोक दिया गया था. उन्होंने इस फिल्म के साथ ही फिल्म निर्माण से संन्यास की घोषणा कर दी थी.
बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले यश चोपड़ा का निधन फिल्म और कला जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उनके निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है.
यश चोपड़ा के निधन के बाद उनके व्यक्तित्व और फिल्म जगत में उनके द्वारा रखे गए मील के पत्थर को लोग याद कर रहे हैं.
यश चोपड़ा को अंतिम विदाई देने के लिए पूरा बॉलीवुड यशराज स्टूडियो में जमा हुआ. यशराज स्टूडियो की सुरक्षा को भी कड़ा कर दिया गया था.
अभिनेत्री दीप्ति नवल ने भी यश चोपड़ा के निधन में शोक जाहिर किया. दीप्ति उन्हें श्रद्धांजलि देने यशराज स्टूडियो पहुंची.
यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे फिल्म निर्देशक अनुराग बासु.
संगीतकार अनु मलिक ने भी यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि दी.
संगीत निर्देशक प्रीतम चक्रवर्ती भी य चोपड़ा की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे.
म्यूजिक कंपोजर शंकर महादेवन भी यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने यशराज स्टूडियो पहुंचे.
अभिनेत्री मीनिषा लांबा को भी यशराज स्टूडियो में देखा गया. बॉलीवुड की तमाम हस्तियां यशराज स्टूडियो पहुंची.
यश चोपड़ा के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे अभिनेता सुनील शेट्टी
यश चोपड़ा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अभिनेता चंकी पांडे.