scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

बयान से लेकर वो तस्वीरें जो 'सुल्तान' को सुर्खियों में लाईं

बयान से लेकर वो तस्वीरें जो 'सुल्तान' को सुर्खियों में लाईं
  • 1/10
सलमान खान बॉलीवुड के बादशाह बन चुके हैं इसमें कोई शक नहीं हैं. फिल्मों से लेकर उनकी फैन फॉलोइंग ने उन्हें बॉलीवुड का सबसे चर्चित स्टार बना ही दिया है. पिछले साल अपनी फिल्म बजरंगी भाईजान से सबके दिल में जगह बनाने वाले इस स्टार ने इस साल भी खूब सुर्खियां बटोरीं. साल की शुरुआत से लेकर सलमान अबतक खबरों में छाए हुए हैं, आइए जानते हैं किन किन बातों के चलते इस साल भी छाए हुए हैं सलमान...
बयान से लेकर वो तस्वीरें जो 'सुल्तान' को सुर्खियों में लाईं
  • 2/10
सलमान खान ने 'स्पॉटब्वॉय डॉट कॉम' को दिए इंटरव्यू में यह बयान दिया है. इसमें वह अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' के के बारे में बातचीत कर रहे हैं. वह कहते हैं, 'सुल्तान की ट्रेनिंग , फिर धूल मिट्टी में शूटिंग, एक्शन और इन सब के बीच शूटिंग. इन सब के बाद बहुत थकान होती थी. यह ऐसा था जैसे आप रेप पीड़िता जैसा महसूस करते हैं.'
बयान से लेकर वो तस्वीरें जो 'सुल्तान' को सुर्खियों में लाईं
  • 3/10
हाल फिल्हाल की बात करें तो सलमान हाल ही में मशहूर बॉलीवुड सिंगर अरिजीत के माफीनामे को लेकर चर्चा में रहे. दरअसल अरिजीत ने सलमान खान से फेसबु‍क पर माफी मांगी. अरिजीत सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट लिखकर सलमान खान से गुजारिश की है कि वे अपनी आने वाली फिल्म 'सुल्तान' से उनका गाना न हटवाएं. खबरों की मानें तो सलमान ने अपनी आने वाली फिल्म सुल्तान में से अरिजीत के गाए हुए गाने को हटवा दिया था. इसकी वजह थी गिल्‍ड अवॉर्ड के दौरान सलमान खान के सामने अरिजीत का अजीव बर्ताव जो भाईजान को बिलकुल पसंद नहीं आया.
Advertisement
बयान से लेकर वो तस्वीरें जो 'सुल्तान' को सुर्खियों में लाईं
  • 4/10
इस साल बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को 'रियो ओलंपिक्स 2016' के लिए भारतीय दल के गुडविल एंबेसडर के तौर पर चुना गया है. पहले तो सलमान एंबेसडर चुने जाने के लिए चर्चा में रहे लेकिन बाद में उन्हें इस पद के लिए चुने जाने का कई स्पोर्ट्स स्टार्स ने जमकर विरोध किया. पहले रेसलर योगेश्वर दत्त और महान स्प्रिंटर मिल्खा सिंह ने इस पर सवाल उठाए. उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि रियो ओलंपिक्स के लिए भारतीय दल के एंबेसडर के तौर पर किसी स्पोर्ट्स पर्सन को चुना जाना चाहिए था बॉलीवुड स्टार को नहीं.
बयान से लेकर वो तस्वीरें जो 'सुल्तान' को सुर्खियों में लाईं
  • 5/10
इस साल की शुरुआत से ही सलमान खान का आर्म्स एक्ट केस और ब्लैक बग केस को लेकर भी चर्चा में रहे. आर्म्स एक्ट केस में सलमान खान को जोधपुर कोर्ट ने बड़ा झटका दिया. सलमान खान ने पांच गवाहों को लोवर कोर्ट में पेश करने को लेकर याचिका दायर की थी. लेकिन कोर्ट ने सलमान की याचिका खारिज कर दी.
बयान से लेकर वो तस्वीरें जो 'सुल्तान' को सुर्खियों में लाईं
  • 6/10
6 जुलाई को रिलीज होने जा रही सलमान की फिल्म 'सुल्तान' और शाहरुख की फिल्म 'रईस' भी खूब चर्चा में रही. सुल्तान और रईस के एक दिन ईद पर रिलीज होने की खूब अटकलें लगाईं गईं. यह बात खूब सुर्ख‍ियों में रही कि‍ सलमान और शाहरुख की एक बार भि‍डंत होने वाली है लेकिन ऑनस्क्रीन. लेकिन यह अटकलें सिर्फ अटकलें बनकर ही रह गईं क्योंकि शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'रईस' की रिलीज डेट अगले साल तक बड़ा दी.
बयान से लेकर वो तस्वीरें जो 'सुल्तान' को सुर्खियों में लाईं
  • 7/10
शाहरुख-सलमान की दोस्ती में बदली दुश्मनी के चर्चे भी खूब रहे. दोनों स्टार्स का मेलजोल बढ़ता नजर आया. यहां तक कि दुबई में एक इवेंट के लिए दोनों दिग्गज साथ में रिहर्सल करते नजर आए.
बयान से लेकर वो तस्वीरें जो 'सुल्तान' को सुर्खियों में लाईं
  • 8/10
अपनी आने वाली फिल्म के अलावा सलमान अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्ख‍ियों में टॉप पर बने हुए हैं. सलमान अपनी कथित रोमानियन गर्लफ्रेंड यूलिया वांतूर संग बढ़ती नजदियों के चलते खूब चर्चा में हैं. आए दिन इवेंट हो या एयरपोर्ट सलमान यूलिया के साथ कई दफा कैमरे में कैद हो चुके हैं.
बयान से लेकर वो तस्वीरें जो 'सुल्तान' को सुर्खियों में लाईं
  • 9/10
इस साल सलमान अपने एक नए रिश्ते को लेकर भी फैन्स को अकसर एंटरटेन कर रहे हैं. इस साल सलमान खान मामू बने हैं उनकी बहन अर्पिता ने एक बेटे को जन्म‍ दिया है. सलमान अपने प्यारे भांजे आहिल संग क्लि‍क की गईं क्यूट तस्वीरों को लेकर खूब चर्चा में रहते हैं.
Advertisement
बयान से लेकर वो तस्वीरें जो 'सुल्तान' को सुर्खियों में लाईं
  • 10/10
सलमान खान के हालि‍या सुर्ख‍ियों में बने रहने की वजह की बात करें तो सबसे बड़ी वजह उनकी फिल्म सुल्तान ही है जो कि 6 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. आए दिन रिलीज हो रहे इस फिल्म के शानदार गानों के जरिए भी सलमान खान छाए हुए हैं. भाईजान की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
Advertisement
Advertisement